April 19, 2025 6:13 pm

सोशल मीडिया :

पीजी तक निशुल्क शिक्षा, किसानों का कर्ज माफी और तेन्दुपत्ता संग्राहको को 4000 रूपए बोनस की राहुल गांधी ने की घोषणा

कोंडागांव –कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फरसगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने पर केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा देने के साथ ही तेन्दुपत्ता संग्राहकों को सालाना चार हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। राहुल गांधी ने सरकार बनने पर तत्काल छत्तीसगढ़ में जाति जनगणना कराने का भी ऐलान किया।
अपने संबोधन के आरंभ में राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो प्रकार की सरकार होती हैं। एक वो जो गरीबों, किसानों, आदिवासियों, बेरोजगारों और युवाओं के हित में कार्य करती हैं और एक वो जो केवल अम्बानी और अडानी जैसे उद्योगपतियो के लिया करते है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीब, किसान, आदिवासी और युवाओं के लिए काम करती है।
राहुल गांधी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जो बोलती है वो करती है। हमने पिछले चुनाव में कर्ज माफ करने, बिजली बिल हाफ करने और किसानों को पच्चीस सौ रूपए धान का मूल्य देने की घोषणा की थी जिसे सरकार बनने के दो घंटे के अंदर पूरा कर दिया। हमारी सरकार बस बोलती नहीं है करके दिखाती हैं। इसलिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है आपको कुछ समय में ही दिख जायेगा।
हमने पहली कैबिनेट मींटिग में ही किसान भाइयों की कर्जा माफ किया। यही वायदा हम इस बार भी करने जा रहे है की हमारी सरकार बनने पर हम कर्जा माफ करेंगे। यह मैं दूसरी बार बोल रहा हुं और करके दिखा देंगे।
राहुल गांधी ने केन्द्र की युपीए सरकार द्वारा आदिवासियों के हितों में के गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासियों के हित में पेशा कानून लागू किया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हित में काम करती रही है और आगे भी उनके लिए काम करती रहेगी।
भाषा को लेकर राहुल गांधी ने कहा की आदिवासी युवा हिंदी के साथ ही अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी भाषा भी सीखे। क्योंकि दूसरे देश के व्यापारियों से बातचीत और बाहर नौकरी के लिया अंग्रेजी भाषा की भी जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाते है लेकिन दूसरों से केवल हिन्दी पढ़ने को कहते हैं ताकि वे अपने अधिकार को समझ न सके और पिछड़ा हुआ रहे। छत्तीसगढ़ के युवा हिन्दी और छत्तीसगढ़ी के साथ ही अंग्रेजी भी सीखे और बोले इसलिए छत्तीसगढ़ में आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोले गए हैं।
राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर भी केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते है कि वे ओबीसी की सरकार चलाते हैं लेकिन सरकार चलाने के लिए जो सचिव स्तर के नब्बे अधिकारी काम करते हैं उसमें केवल तीन ओबीसी और तीन आदिवासी वर्ग के हैं।

भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि डां.रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ लूटने का काम किया। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हमने दो घंटे में किसानों का कर्ज़ माफ कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों और गरीबों की स्थिति में जबर्दस्त सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पांच सालो में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा टैक्टर, मोटर साइकिल,चार पहिया वाहनों की खरीदी हुई हैं। उन्होंने कहा कि लोगो को ज़मीन पट्टा दिया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डां.चरण दास महंत, प्रभारी सचिव विजय जांगिर, सप्तगिरी उल्का, राजेश तिवारी, मंत्री मोहन मरकाम और विधानसभा उपाध्यक्ष संत राम नेताम समेत पार्टी के सभी बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *