नशे के व्यापार के विरुद्ध कोंडागाँव पुलिस की फिर एक कार्यवाही, मुखबिर की सूचना पर केशकाल पुलिस ने की रेड कार्यवाहीआरोपी दिलीप जोशी के कब्जे से बरामद हुआ मादक पदार्थ डोडा (पॉपी स्ट्रॉ), आरोपी के विरुद्ध किया गया धारा 15(ख) NDPS का मामला पंजीबद्ध
3.600 किग्रा मादक पदार्थ डोडा (पॉपी स्ट्रॉ) किया गया जप्त, आरोपी गिरफ्तार
जिला कोण्डागाँव में नशे के व्यापार के विरुद्ध फिर एक कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान वॉय अक्षय कुमार के दिशानिर्देशन एवं अति०पु०अधी० श्रीमान कौशलेंद्र देव पटेल, पु०अनु०अधि० श्रीमान अरूण नेताम के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस द्वारा केशकाल के जोधपुर ढाबा में रेड कार्यवाही कर मादक पदार्थ डोडा (पॉपी स्ट्रॉ) बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि केशकाल के जोधपुर ढाबा में अवैध मादक पदार्थ डोडा (पॉपी स्ट्रॉ) का विक्रय किया जा रहा। मुखबिर की सूचना की तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही वास्ते गवाहों को तलब कर जोधपुर ढाबा में रेड कार्यवाही की गई जिससे ढाबा संचालक आरोपी दिलीप जोशी पिता प्रेमचंद निवासी गुमाननगर नाथडाउ राजस्थान हाल केशकाल थाना केशकाल जिला कोंडागांव के कब्जे से 3.600 किग्रा मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ जिसके कब्जे में रखने के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ को मौके पर जप्त किया गया और आरोपी का कृत्य धारा 15(ख) NDPS एक्ट अंतर्गत का अपराध होने से मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा कृत अपराध अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में SI अखिलेश धीवर, HC 189 लखीराम बघेल, C 824 मनोहर निषाद, C 871 धर्मेंद्र नेगी, C 484 लिलेश्वर ध्रुव, 146 विनोद मरकाम, C 615 अमित मंडावी व C 959 गिरजु मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
