July 20, 2025 5:27 pm

सोशल मीडिया :

स्वच्छता पर लाखों खर्च, फिर भी शासकीय आईटीआई मर्दापाल में गंदगी का अंबार

स्वच्छता पर लाखों खर्च, फिर भी शासकीय आईटीआई मर्दापाल में गंदगी का अंबार

छात्र-छात्राओं ने जताई नाराज़गी, प्राचार्य व विश्वविद्यालय निरीक्षण अधिकारी की लापरवाही उजागरकोंडागांव जिले के मर्दापाल तहसील में स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) और महाविद्यालय का संचालन एक ही परिसर में हो रहा है। संस्था की गंदगी और अव्यवस्था जगह-जगह कचरे के ढेर, गंदे बाथरूम, जर्जर स्टोर रूम खुद अपनी कहानी बयां करती है छात्रों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि “जब से यह संस्था शुरू हुई है, तब से यहां कोई सफाई नहीं हुई। सफाई के लिए कोई कर्मचारी तक नहीं है।”

 

छात्रों का कहना है कि कई बार प्राचार्य से शिकायत की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। महाविद्यालय का निरीक्षण प्रचार्य कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव तिलक चंद्र देवांगन के हाथों में है सफाई को लेकर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। आईटीआई प्राचार्य रवी नाईक का कहना है कि संस्था में स्वीपर और भृत्य का पद रिक्त हैं मैं अपने स्तर पर सफाई करवाता हूं लेकिन बच्चों का कहना है कि जब से हम लोगों का सत्र प्रारंभ हुआ है तब से आज तक सफाई नहीं हुई है |

 

छात्र-छात्राओं ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई हो और सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाय | प्रशासन जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया जाए, ताकि विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल मिल सके।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor