कोण्डागांव, 14 अक्टूबर विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण रूप से सम्पादित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में सौहार्द्र बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत शनिवार को फरसगांव में एसडीएम अनिकेत साहू, एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, तहसीलदार जयकुमार नाग, टीआई विजय वर्मा द्वारा शांति समिति की बैठक ली गयी। जहां स्थानीय दुर्गा उत्सव समिति, दशहरा उत्सव समिति, गरबा समिति सहित नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे। जिन्हें अधिकारियों द्वारा धारा 144, आदर्श आचार संहिता एवं कोलाहल अधिनियम का पालन करते हुए त्योहारों पर उत्सवों का आयोजन करने के निर्देश दिये।
विश्रामपुरी में तहसीलदार सुशील कुमार भोई एवं टीआई संजय कुमार वट्टी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के ग्राम पंचायतों के उत्सव समितियों के अध्यक्षों के साथ आदर्श आचार संहिता के दौरान होने वाले उत्सवों को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।