गुम हो चुकी महिला जनपद सदस्य तीतर कुटी में मिली
प्रार्थी जयलाल कोर्राम पिता दामाराम कोर्राम उम्र 46 वर्ष निवासी आलोर खासपारा हाल झुलनाडिही थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव छ.ग. ने दिनांक 16.07.2025 को थाना उपस्थित आकर गुम इंसान की सूचना दर्ज कराया कि प्रार्थी की पत्नि श्रीमति रैयमति कोर्राम (जनपद सदस्य) पति श्री जयलाल कोर्राम उम्र 45 वर्ष निवासी आलोर खासपारा हाल झुलनाडिही ने दिनांक 09.07.2025 को घर से बिना बताये निकली थी। वापस घर नही आने से आस पास एवं परिजनों के यहाँ पता तलाश किया गया। कहीं नही मिलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में गुम इंसान कमांक 29/2025 दिनांक 16.07.2025 को कायम कर पता तलाश में लिया गया।
गुम इंसान महिला होने से मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए ऑपरेशन तलाश के तहत् गुम महिला की पतासाजी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) के सख्त निर्देशन पर एडिशनल एसपी श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में लगातार हर संभव पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान गुम महिला का सूचना ग्राम तितरकुटी थाना परपा जगदलपुर जिला बस्तर क्षेत्र में मिलने पर ग्राम तितरकुटी जगदलपुर जाकर गुम इंसान श्रीमति रैयमति कोर्राम को पुछताछ करने पर अपने आप को जनपद सदस्य ग्राम आलोर की रहने वाली तथा अपने रिस्तेदार के घर आना बतायी। दस्तयाब बाद सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया। फरसगांव पुलिस के सहयोगात्मक एवं सराहनीय कार्य से परिजन गुम इंसान को अपने बीच पाकर खुशी से थाना फरसगांव पुलिस को दिये धन्यवाद।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय सिन्दे, सउनि. यशवंत सेन, म.प्र.आर. बीना मण्डावी, आर. मनोज वट्टी, नारायण शार्दुल, महिला आरक्षक लक्ष्मी मरकाम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
