राजीनामा कर लो वरना दोनों पक्ष को पेशी में रगड़ दूंगा// मामला दुकानदार के द्वारा खराब बीज बेचे जाने का
कोंडागांव— ग्रामीणों को अमानक बीज बेचा गया जिसमें एक दाना भी अंकुरित नहीं हुआ किसी का 16 हजार तो किसी का 10 हजार तो किसी का 8 हजार रुपए का बीज ऊपर से जोताई एवं मजदूरी का खर्च अलग।
जब बीज अंकुरित नहीं हुआ तो परेशान कृषकों ने मामले की शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की अधिकारियों की मिली भगत के चलते दुकानदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई तत्पश्चात एक महिला कृषक एवं तीन अन्य कृषकों ने मिलकर कोंडागांव जाकर कलेक्टर से मामले की शिकायत की कि उनके पास बीज के लिए अब पैसे भी नहीं बचे हैं और बीज अंकुरित नहीं हुआ। दुकानदार के द्वारा बीज का बिल भी नहीं दिया जा रहा है तब मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग को भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि उपसंचालक कृषि के नेतृत्व में जांच अधिकारियों का दल ग्राम बांसकोट पहुंचकर मामले की पड़ताल की जब मामला सही पाया गया तो दुकानदार के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय महिला कृषक सरस्वती एवं उनके साथ गए दो अन्य शिकायतकर्ताओं को अधिकारियों के द्वारा पेशी में रगड़ देने की धमकी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि यदि राजीनामा करके मामला खत्म नहीं करोगे तो कोंडागांव आने-जाने में ही तुम्हारा हालत खराब हो जाएगा तत्पश्चात ग्रामीण कृषकों ने पुनः मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि कृषकों ने मारंगपुरी के एक खाद बीज विक्रेता से धान का बीज लिया था हाइब्रिड धान जो कि काफी महंगा होता है उसे रोपाई के लिए खेत में डाला किंतु अमानक होने के चलते अंकुरित नहीं हो पाया जिससे कृषक काफी चिंतित थे तत्पश्चात उन्होंने मामले की शिकायत की थी कि उन्हें मुआवजा दिलाकर संबंधित बीज़ कंपनी एवं विक्रेता के ऊपर कार्यवाही की जावे किंतु कृषि विभाग के रवैया से लगता है कि फिलहाल वे कार्यवाही के मूड में नहीं है।
