July 20, 2025 1:19 pm

सोशल मीडिया :

कलेक्टर ने बड़े राजपुर विकासखंड का सघन दौरा कर स्वास्थ और शिक्षा व्यवस्था सहित निर्माण कार्यों का लिया जायजा

कलेक्टर ने बड़े राजपुर विकासखंड का सघन दौरा कर स्वास्थ और शिक्षा व्यवस्था सहित निर्माण कार्यों का लिया जायजा

कोंडागांव, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिले के दूरस्थ विकासखंड बड़े राजपुर अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों तथा विद्यालयों का निरीक्षण किया और विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो, स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समयावधि में खुले।
कलेक्टर ने सबसे पहले प्राथमिक शाला गम्हरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल भवनों की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को नए सत्र में वितरित गणवेश पहनकर आने को कहा। साथ ही विद्यार्थियों के लिए आवश्यक खेल सामग्री की उपलब्धता के साथ विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां निर्माणाधीन आर आई डी एफ गोदाम का निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार को 20 दिन के भीतर शेष कार्यों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
ग्राम सलना में उन्होंने निर्माणाधीन महतारी सदन भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार से अनुबंध निरस्त करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने ग्राम कोसमी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण किया, जहां सीपेज की समस्या के कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन में कक्षा लगाने की जानकारी मिली। उन्होंने भवन की स्थिति का निरीक्षण किया और सीपेज की समस्या को दूर करने हेतु प्राथमिकता के साथ आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश आरईएस के अधिकारियों को दिए। कोसमी के नवीन हायर सेकंडरी स्कूल भवन के टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करने लिए भी पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने विश्रामपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड में महिलाओं से चर्चा की और स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को उनके शिशु के देखभाल के लिए ममता किट वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में ओ टी प्रारंभ करने हेतु आवश्यक मानव संसाधन और उपकरण के प्रस्ताव देने को कहा। उन्होंने प्री बर्थ वेटिंग रूम के नए भवन का निरीक्षण करते हुए दीवार में दरार सहित विद्युत व्यवस्था में सुधार कार्य करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एस डी एम श्री अंकित चौहान सहित तहसीलदार, जनपद सीईओ और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor