दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर- दो युवकों की मौके पर मौत, दो घायल
कोंडागांव – – जिले के माकड़ी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। उड़िदगांव और पीड़ापाल के बीच दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृतक शंकर नायक हीरापुर से माकड़ी की ओर अपनी बाइक से आ रहा था। दूसरी ओर से जयलाल मरकाम (पिता घसिया राम मरकाम, उम्र 22 वर्ष), संजय मरकाम (पिता दुखारू मरकाम, उम्र 22 वर्ष, निवासी गुमंडी) और गणेश नेताम (पिता गोलू राम नेताम, उम्र 18 वर्ष, निवासी लंजोड़ा) बाइक में केरावाही से उड़ीसा मार्ग की ओर जा रहे थे। तभी उड़िदगांव और पीड़ापाल के बीच उनकी बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि शंकर नायक और जयलाल मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गणेश नेताम को घायल अवस्था में माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल संजय मरकाम को बेहतर इलाज के लिए कोंडागांव अस्पताल रेफर किया गया है।
