April 27, 2025 10:23 pm

सोशल मीडिया :

अभी कोई चुनाव नहीं फिर भी कांग्रेस में तेजी से बदल रहे समीकरण

अभी कोई चुनाव नहीं फिर भी कांग्रेस में तेजी से बदल रहे समीकरण­

कोंडागांव (सच तक 24 न्यूज)

इस समय दूर-दूर तक कोई चुनाव दिखाई नहीं दे रहा है न लोकसभा न विधानसभा न नगरीय निकाय न ही पंचायत चुनाव फिर भी कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक दांवपेंच की स्थिति चल रही है। अभी यहां समुद्र मंथन चल रहा है
खबर आ रही है कि समुद्र मंथन से राज्यसभा महोदया बाहर निकल कर आयी हैं जो केशकाल से होकर सीधे विधानसभा जाने की तैयारी अभी से करने वाली हैं। कुल मिलाकर पार्टी में तेजी से समीकरण बदल रहे हैं। एक तरफ विधानसभा चुनाव तक पूर्व विधायक का केशकाल विधानसभा क्षेत्र में एकतरफ़ा दबदबा था तो वहीं उनको किनारे लगाने में पार्टी का एक बड़ा तपका अभी भी रुचि ले रहा है। कुछ नेता जनपद पंचायत, जिला पंचायत में हार कर किनारे लग गए तो कुछ लोग जीत कर आये और सीधे सीधे विधानसभा में दावेदारी की तैयारी अभी से करना शुरू कर दिये किंतु अभी-अभी एक चौंकाने वाली खबर आयी है जो केशकाल की राजनीति में हलचल मचाने वाली खबर है।

अब केशकाल में देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया नहीं बल्कि देखो देखो कौन आई शेरनी आई शेरनी आई की तैयारी शुरू हो रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी की मानें तो आने वाले विधानसभा चुनाव तक राज्यसभा सांसद का कार्यकाल खत्म हो जाएगा इसलिए उनके करीबी लोग उनको अब दिल्ली से वापस प्रदेश की राजनीति में विशेष कर केशकाल विधानसभा में सक्रिय देखना चाह रहे हैं। उनके यहां आने से कई दावेदार किनारे लग जाएंगे। जो शेरनी आ रही हैं वे पूर्व में यहां विधायक भी रह चुकी हैं। राजनीति का उनके पास लंबा तजुर्बा है। इस समय कांग्रेस में पूर्व विधायक के विरोधियों की संख्या बहुत है और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है किंतु उनके टक्कर का नेता भी केशकाल में कोई नहीं था । अब राज्यसभा सांसद महोदया के केशकाल की राजनीति में वापसी की संभावना व्यक्त की जा रही है इससे छोटी लकीर के सामने बड़ी लकीर खींच कर संत विरोधी कांग्रेसियों के मंसूबे जरूर पूरे हो सकते हैं।

जीत हार तो लगा रहता है किन्तु जब बात मान सम्मान पर आये तो मामला आरपार का हो सकता है

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *