जिले के ग्राम पंचायतों में 25 अप्रैल से लगेगा जनचौपाल
कोंडागांव /जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं पर परिचर्चा करने हेतु कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 25 अप्रैल से जनचौपाल का आयोजन शुरू हो रहा है। जनचौपाल की सफल आयोजन हेतु अधिकारियों का ड्यूटी लगाई गई है और उन्हें अपने निर्धारित ग्राम पंचायत में तिथि अनुसार जनचौपाल में उपस्थित होकर ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आकलन करने के लिए जनचौपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है।
