कोण्डागांव, 13 अक्टूबर विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 82 केशकाल विधानसभा क्षेत्र और 83 कोंडागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही दोनों ही विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन की कार्यवाही भी प्रारंभ हो गई है। 82 केशकाल विधानसभा निर्वाचन हेतु जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 40 में अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। इसके लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री शंकरलाल सिन्हा को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 83 कोंडागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 14 में नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। इसके लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री चित्रकांत ठाकुर को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 20 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। शनिवार 21 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मंगलवार 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक केशकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 290 मतदान केन्द्र और कोंडागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 242 मतदान केन्द्रों में मतदान की कार्यवाही पूरी की जाएगी। इसके साथ ही जिले के आंशिक विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर के 56 मतदान केन्द्रों में भी मतदान की कार्यवाही होगी।