April 19, 2025 1:55 am

सोशल मीडिया :

जंगल में आग //वन विभाग कुंभकर्णी नींद में

गम्हरी में सड़क किनारे जंगल में आग

वन विभाग कुंभकर्णी  नींद में

सच तक 24 न्यूज़

 

 

मुख्य मार्ग से लगे हुए जंगल में आग धधक रही थी और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मेला घूम रहे थे। मामला माकड़ी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गम्हरी का है। जंगल में आग लगने की सूचना देने जब कार्यालय पहुंचे तो उनका कोई अता पता नहीं था। सड़क के बगल में ही आग लगी हुई थी जिसे कई ग्रामीण देख रहे थे जहां पर आग लगी थी वहां से महज 200 मीटर दूर पर उपवन परिक्षेत्र अधिकारी का कार्यालय एवं निवास है। साथ ही वनरक्षक का भी निवास वहीं पर स्थित है किंतु उनको इस बात की खबर तक नहीं थी की जो आग धधक रही है वह कहीं विकराल रूप भी ले सकता है जब संवाददाता उन अधिकारियों को सूचना देने वहां पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था आसपास पूछने पर बताया गया कि यहां कोई रहता ही नहीं है। यहां पदस्थ उपवन परिक्षेत्र अधिकारी कभी-कभार यहां पहुंचते हैं। समीपस्थ जंगल में जाकर देखने से पता चला कि यहां पहले भी आग लगी थी। वनमंडल अधिकारी यह दावा कर रहे हैं की सेटेलाइट से पता चलता है कि जंगल के किस क्षेत्र में आग लगी है और उस आग पर नियंत्रण के लिए वन कर्मी तत्काल पहुंचते हैं किंतु वन विभाग का यह दावा खोखला साबित हो रहा है। इसके पूर्व भी बडेराजपुर क्षेत्र के मानिकपुर बाड़ागांव क्षेत्र में कई दिनों तक जंगल आग से झुलसता रहा किंतु जब वन विभाग के द्वारा आग पर नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया तो ग्रामीणों ने स्वयं जाकर आग बुझाने में सफलता प्राप्त की।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *