थाना फरसगांव पुलिस को 05 अंतर्राज्यीय सायबर अपराधियों को पकड़ने में मिली सफलता।
11 राज्यों के कुल 17 मामलों में एक करोड़ सत्तर लाख के सायबर फाड में फरार थे ये आरोपी ।
पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा 14C-MHA से प्राप्त सायबर अपराध में शामिल म्यूल एकाउण्ट के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन सभी थानों एवं अनुविभाग को उक्त सायबर अपराधों के त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया गया था। इस तारतम्य में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी जिसमें निरीक्षक संजय सिन्दे एवं सायबर सेल के सदस्य गण लगातार पेडिंग सायबर फाड और भागे हुये आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने का लगातार प्रयास कर रहे थे। जिसके परिणाम स्वरूप फरसगांव पुलिस को 05 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है। गौर तलब है कि उक्त आरोपियों के विरूद्ध कुल 11 राज्यों में 17 अलग-अलग स्थानों पर एक करोड़ सत्तर लाख के सायबर फाड के मामलें दर्ज हुए है। थाना फरसगांव में 4 अलग – अलग अपराध में भी उक्त आरोपीगण फरार थे।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर थाना फरसगांव में सर्व प्रथम अपराध कमांक 46/2025 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3 (5) बीएनएस. दर्ज किया गया जिसमें म्यूल एकाउण्ट धारक एवं प्रथम लेयर के आरोपी भावेश तारम को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की गयी। जिसके परिणामस्वरूप म्यूल एकाउण्ट के लेयर 2. लेयर 3 के शातिर आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गयी। थाना फरसगांव में 03 अन्य म्यूल एकाउण्ट के विरूद्ध भी 03 अलग-अलग अपराध कमांक 82/2025, 83/2025 एवं 84/2025 उपरोक्त धाराओं पर दर्ज किया गया। विश्लेषण में पाया गया कि चारों अपराध के तार आपस में जुडे हुये है और एक ही समूह के अपराधियों के द्वारा इन अपराधों को अंजाम दिया गया है।
तरीका-ए-वारदात
सायबर अपराध को अजाम देने के लिए म्यूल एकाउण्ट की आवश्यकता होती है जिस व्यक्ति के नाम से म्यूल एकाउण्ट खुलवाया जाता है उसे कुछ रूपय देकर उसके एकाउण्ट का पूरा किट (एटीमए, पास बुक, पिन, एटीएम सिम) एकाउण्ट खुलवाने वाले आरोपी अपने पास रख लेते है। यदि पैसों के लालच में साशय एकाण्ट खुलवाया जाता है तो म्यूल खाता धारक भी लेयर 1 का आरोपी होता है लेयर-2 का आरोपी लेयर 1 से म्यूल एकाउण्ट लेकर लेयर 3 को अधिक कीमत पर बेचता है जो या तो स्वयं स्कैमर (एण्ड यूजर) होता है या और अधिक कीमत पर लेयर 4 को बेच देता है उक्त एकाउण्ट का उपयोग राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सायबर फ्राड मार्केट में किया जाता है (=
इसके अलावा इन एकाउण्ट का प्रयोंग सेक्सटार्शन, ट्रेडिंग स्कैम, ऑनलाईन अवैध वेटिंग आदि के लिए भी किया जाता है। गौरतलब है कि फरसगांव पुलिस को उक्त अपराध में लेयर एंव लेयर 4 के शातिर आराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
अपराध कमांक 46/2025 में प्रथम गिरफ्तार आरोपी भावेश तारम के विस्तृत पूछताछ पर आरोपी प्रभाकर राय एवं उनके अन्य लेयर 3 और लेयर 4 के साथियों की पहचान की गयी। जिस पर फरसगांव पुलिस लगातार उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रयासरत् थी। आरोपीगण द्वारा स्वयं को छुपाने के एव पुलिस के कार्यवाही बचने हेतु हर सम्भव प्रयास किया गया था लेकिन एसडीओपी अभिनव उपाध्याय एवं उनके टीम को गहन तकनीकी विशलेषण के पश्चात आरोपी प्रभाकर राय का बिलासपुर में होना पता चला जिसे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ पर लेयर 3 एंव लेयर 4 के इसके अन्य साथीगण के बारे में जानकारी प्राप्त हुई इस पर से थाना प्रभारी फरसगांव श्री संजय सिन्दे की टीम को भिलाई रवाना किया गया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फ्लाईट बुक कर रायपुर से प्रयागराज की ओर भाग खड़े हुये थे लेकिन एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर CISF और प्रयागराज पुलिस से प्रयागराज एयरपोर्ट आथोरिटी से तत्काल संपर्क स्थापित कर करते हुये आधे घंटे के अन्दर ही सभी आरोपियों के संबंध में रायपुर एयर पोर्ट से जानकारी जुटाई और वहाँ संपर्क कर जानकारी देकर सफल समनवय से 04 शातिर आरोपियों को एयर पोर्ट प्रयागराज में ही रोक लिया गया और उन्हे गिरफ्तार करने हेतु निरीक्षक संजय सिन्दे की टीम के द्वारा उन सभी को वहाँ से विधिवत् ट्रजिस्ट रिमाण्ड पर यहाँ लाया गया और माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। फरसगांव पुलिस के द्वारा आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उडिसा, राजस्थान, गुजरात, हरियाण एंव उत्तर प्रदेश पुलिस से उक्त आरोपीगण के संबंध में जानकारी साझा की जायेंगी ताकि वे 17 विभिन्न मामलों में उक्त आरोपीगणों की गिरफ्तारी शुमार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर सके ।
उल्लेखनीय योगदान
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) एं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में बिलासपुर की रेड कार्यवाही में पुलिसरु अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपध्याय, सउनि रजउ राम सूर्यावंशी, आरक्षक अजय मरकाम, सायबर सेल से प्रआर परमेश्वर साहू, आर संतोष कोडोपी, आर मनोज पोयाम, तकनीकि विशलेषण में लोमेन्द्र भण्डारी, प्रयागराज से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर सुरक्षित ट्रांजिट रिमाण्ड में फरसगांव लाने में थाना प्रभारी फरसगांव निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि रजउ राम सूर्यावंशी, सउनि. पिताम्बर कठार, आर अजरंग बघेल, आर मनोज वट्टी, आर अजय मरकाम, आर फरसू राम मराकाम प्रआर सतीस चिण्डा, आर कृष्ण कुमार सेठिया, मआर लक्ष्मी मरकाम, मआर सरस्वती यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही जिसके परिणाम स्वरूप इस अन्तर्राजीय गिरोह का भाण्डा फोड करने में फरसगांव पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपीगण के नाम :-
01 जे सुघाकर पटनायक पिता कोठेश्वर पटनायक उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 32 खुर्सीपर मिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (छ०ग०)
02 रविसाहु पिता छबिलाल साहु उम्र 26 वर्ष निवासी बैकुण्ड नगर कैम्प 02 मिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ०ग०)
03 दुर्गेश कुमार सोनी पिता श्री राधेश्याम सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी गुरूघासीदास नगर वाई नम्बर 27 मिलाई थाना जामुन जिला दुर्ग (छ०ग०)
04 चन्दन कुमार विश्वकर्मा पिता श्री रमा कांत विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवाससी बैकुण्डनगर कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ०ग०)
05 प्रभाकर राय पिता प्रकाशचन्द्र राय उम्र 23 साल साकिन वार्ड नम्बर 05 बोरगांव थाना फरसगांव 04 चन्दन कुमार विश्वकर्मा पिता श्री रमा कांत विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी बैकुण्डनगर कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ०ग०)
जप्त संम्पती
01 आरोपी जे सुधाकर से एक नग आई फोन, एक नग सेमसग मोबाईल, एक नग ओपो मोबाईल, दो नग एक्सिस बैंक के एटीएम एक नग कोटक बैंक का एटीएम। नगदी 1500 रूपये ।
02 आरोपीः रवि कुमार साहु से दो नग मोबाईल नगदी 1200 रूपये ।
03 आरोपी दुर्गेश कुमार सोनी से दो नग विवों मोबाईल 03 नग एटी एम कार्ड नगदी 1500 रूपये
04 आरोपी चन्दन कुमार विश्वकर्मा से 03 नग मोबाईल नगदी 1700 रूपये ।
उक्त आरोपीगणों के कुल 34 अन्य खातों की जानकारी प्राप्त हुयी है। जिसमें 9
लाख 39 हजार 824 रूपये है जिनके होल्ड की कार्यवाही की जा रही है।
