July 7, 2025 2:44 pm

सोशल मीडिया :

शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण 

शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण 

 

कोंडागांव (नई दुनिया न्यूज़) बड़े राजपुर ब्लॉक के ग्राम बालेंगा में हाई स्कूल में बच्चे एडमिशन नहीं लेना चाहते क्योंकि वहां गणित के शिक्षक नहीं है। यहां के बच्चे गांव के स्कूल को छोड़कर कहीं भी अन्य स्कूलों में जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। ऐसी स्थिति में ग्राम बालेंगा में नवी एवं दसवीं कक्षा में बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो जाएगीी या स्कूल बंद भी हो सकता है जिसे लेकर गांव के सरपंच सुकमन नेताम एवं ग्रामीण कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे। सरपंच ने बताया कि वह काफी समय से स्कूल में विषय शिक्षक की मांग कर रहे हैं किंतु उनकी मांग पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया जिससे अब यह स्थिति निर्मित हो गई है कि बच्चे हाई स्कूल में एडमिशन ही नहीं लेना चाह रहे हैं और जो बच्चे यहां पहले से अध्यनरत हैं वह भी स्कूल छोड़कर अन्यत्र स्कूलों में जाना चाह रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी कलेक्टर को दी है कलेक्टर ने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि इन दिनों स्कूलों में शिक्षकों छात्र-छात्राओं का भर्ती शुरू हुआ है ऐसी स्थिति में यदि अभी शिक्षक नहीं मिलेंगे तो इसका पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा। इन दिनों युक्ति युक्त करण में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही है कई जगह विषय शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में सामंजस्य बनाया गया होता तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor