कोंडागांव (सच तक 24 न्यूज़) नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात दो प्रमुख पार्टियों के धुरंधरों के बीच मुख्य मुकाबला होता दिखाई दे रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष संत नेताम तो वहीं दूसरी ओर जिले में कलेक्टर रह चुके पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम दोनों ही प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही प्रचार में जुट गए हैं चूकि कांग्रेस प्रत्याशी संत नेताम 6 माह पहले से ही लोगों से संपर्क कर रहे हैं इसलिए उनके पास निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए कम समय में भी समयाभाव की दिक्कत दिखाई नहीं दे रही है वहीं नीलकंठ टेकाम के लिए समय का कम होना चुनौती बना हुआ है। इसी के चलते वे सुबह से रात तक धुआंधार जनसंपर्क में जुटे हैं उनकी एक ही मंशा है कि प्रत्येक गांव के कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीणों से अधिक अधिक संपर्क हो सके इस बीच उन्होंने गमरी बड़बड़तर बांसकोट मारंगपुरी पीढ़ापाल आदि गांव का देर रात तक दौरा किया बांसकोट में ही अलग अलग 5 जगहों पर बैठक लिया। यहां प्रमुख बात यह रही कि दावेदारी के समय असंतुष्ट दिखाई देने वाले लोग भी जनसंपर्क में साथ रहे। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सेवक राम नेताम भी अब उनका साथ देते दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में नीलकंठ टेकाम ने सच तक न्यूज़ 24 को बताया कि प्रत्याशी चयन के समय छोटा सा कार्यकर्ता हो या बड़े से बड़ा नेता वह अपनी दावेदारी कर सकता है किंतु पार्टी जिसे उचित समझता है उसे ही टिकट देता है। भाजपा अनुशासन से चलने वाली पार्टी है हमारा कोई भी कार्यकर्ता पार्टी लाइन से बाहर होकर कार्य नहीं करता यही भाजपा की पहचान है। प्रजातंत्र में टिकट पाने के लिए प्रयास करना सबका अधिकार है किंतु टिकट फाइनल होने के पश्चात हमारी पार्टी अनुशासन से चलती है तथा आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर विश्वास रखती है।
