April 20, 2025 10:26 pm

सोशल मीडिया :

गोठान के नाम पर भूपेश सरकार ने 1800 करोड रुपए का घोटाला किया- महाराजा कमलचंद ने लगाया आरोप

(सच तक 24 न्यूज़)// भाजपा नेता एवं महाराजा कमलचंद भंजदेव ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए केशकाल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम के समर्थन में प्रचार किया। विश्रामपुरी के साप्ताहिक बाजार में एक महती चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने गोठान के नाम पर 1800 करोड रुपए का घोटाला किया। प्रत्येक गोठान के लिए 19 लाख रुपए वहीं आदर्श गोठान के नाम पर 2 करोड रुपए का खर्च बताया जाता था कुल मिलाकर 1800 करोड रुपए का गोठान के नाम पर घोटाला किया गया कहीं पर गोठान नजर नहीं आ रहा है गाय बैल सड़क पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीलकंठ टेकाम जो कि आज केशकाल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हैं उन्होंने कलेक्टर रहते जिले में संस्कृति बचाने के लिए देवगुड़ियों को राशि आवंटित किया था साथ ही में प्रत्येक मेला मड़ाई एवं धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा शिरकत करते थे तथा स्थानीय तीज त्यौहार में भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित रहते थे। वह इस समय आईएएस की नौकरी छोड़कर जनता की सेवा के लिए भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं इसलिए क्षेत्र की जनता को उनका समर्थन करना चाहिए। महाराजा कमलचंद भंजदेव ने केशकाल विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी संत नेताम पर भी गंभीर आरोप लगाए तथा चुनाव के पश्चात सभी मामलों की जांच करने की बात कही।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *