April 19, 2025 6:17 pm

सोशल मीडिया :

दिपावली र्पव पर पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मावलीपारा के टीम ने विश्रामपुरी को फ़ाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा

दिपावली के तत्वावधान पर पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

मावलीपारा के टीम ने विश्रामपुरी को फ़ाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा

यह मैच 14/11/2023 दिन मंगलवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर SPL बंधा मैदान में खेला गया

कोंडागांव — जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उडिदगांव स्थित बन्धा मैदान में दिपावली पर्व के अवसर पर पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मावलीपारा और विश्रामपुरी के बीच हुआ। यह मैच 7 ओवरों का रखा गया था। मावलीपारा के कप्तान राकेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवरों में 112 रन बनाने में कामयाब रही और जवाब में विश्रामपुरी के कप्तान दुर्गा की टीम ने 80 रन ही बना सकी और इस जीत के साथ मावलीपारा की टीम फाइनल विजेता बनी। मैदान के चारों तरफ चौकों और छक्कों के बरसात देखने को मिली दर्शकों ने इस प्रतियोगिता का जमकर आनंद लिया।जानकारी के अनुसार इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि ग्राम मचली सरपंच कृष्णलाल नेताम एवं रमेश चान्देकर के द्वारा ट्राफी के प्रथम पुरस्कार 11111 रूपए एवं द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम विश्रामपुरी को 5555 रूपए पुनित नेताम द्वारा ट्राफी दिया गया जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाईजिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमलाल मरकाम, उपाध्यक्ष संतोष मरकाम,सचिव लोकेश नेताम, सहसचिव सतेन्द्र शोरी कोषाध्यक्ष ओमदेव नेताम एवं बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *