- सच तक 24 न्यूज़ # कोंडागांव
भाजपा को वैलेट पेपर में गड़बड़ी की आशंका – भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी एवं भाजपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर पुख्ता सुरक्षा की मांग की
कोंडागांव विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी से मिलकर बैलेट मतपत्र की सुरक्षा पर गंभीरता को लेकर ध्यान आकृष्ट किया है तथा बैलेट मत पत्रों को सुरक्षित रखने की मांग की है बता दें कि निर्वाचन आयोग के द्वारा ड्यूटी पर तैनात शासकीय कर्मचारियों एवं 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग तथा दिव्यांग लोगों के लिए बैलेट पेपर के जरिए मतदान की व्यवस्था की गई थी जिन्हें मतदान के पश्चात ट्रेजरी में रखा गया है जहां लोगों की अत्यधिक आवाजाही होती है
भाजपा नेताओं को आशंका है कि ऐसी स्थिति में बैलेट पेपर की हेरा फेरी किए जाने की पूरी संभावना है। कांग्रेस अपने प्रभाव से जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में इस तरह की गड़बड़ियां कर सकती है क्योंकि कांग्रेस के द्वारा प्रदेश भर में प्रशासन का दुरुपयोग करने की कोशिश हुई है इसी के चलते बैलेट मतपत्र में भी हेरा फेरी किए जाने की आशंका बनी हुई है उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि वॉलेट मत पत्रों को स्ट्रांग रूम में पुरी सुरक्षा के साथ व्यवस्थित तरीके से रखा जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलने वालों में लता उसेंडी के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज जैन एवं अन्य भाजपा नेता शामिल थे।
