April 19, 2025 6:13 pm

सोशल मीडिया :

पुलिस ने अन्तराज्यीय धान परिवहन करते वाहन मॉडल 1109 माजदा पर की गई कार्यवाही – कुल 280 बोरी धान जप्त

पुलिस ने अन्तराज्यीय धान परिवहन करते वाहन मॉडल 1109 माजदा पर की गई कार्यवाही।

कुल 280 बोरी धान जप्त

(सच तक 24 न्यूज़ कोंडागांव)

जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में दिनांक 20.01.2024 को राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अन्तराज्यीय धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के उड़ीसा बार्डर में चेक पोस्ट नाका पर लगातार सघन चेकिंग की जा रही थी आज दिनांक को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गुमडी तरफ से वाहन मॉडल 1109 माजदा पर अवैध रूप से धान परिवहन किया जा रहा है सूचना पर अनंतपुर पुलिस के द्वारा ग्राम गुमडी जा कर वाहन क्रमांक CG.04 MT-8710 से 280 बोरी धान कुल वजन 10350 किलो.वाहन सहित जप्त किया गया।चालक सुदरन बघेल पिता जिवनाथ बघेल उम्र 27 वर्ष साकिन एरला थाना अनंतपुर के द्वारा धान परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर अनंतपुर पुलिस के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (1974 का 02) कि धारा 100 के तहत् कार्यवाही किया गया है। जप्त शुदा धान को अग्रिम कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग को सुपुर्द किया गया।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *