छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को मांस मछली एवं शराब की बिक्री बंद रहेगी
रायपुर। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने जन आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी के दिन शराब की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया था।
बता दें अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। देशभर में इसकी तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है। हर घर भगवा ध्वज लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में जन आस्था को ध्यान में रखने हुए मांस-मदिरा की दुकानों को भी बंद रखने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।
