November 26, 2024 7:05 pm

सोशल मीडिया :

अंर्न्तराज्यीय गांजा तस्करो पर केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अंर्न्तराज्यीय गांजा तस्करो पर केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाह

मध्यप्रदेश के अंर्त्तराज्यीय गांजा तस्कर मनीष पाण्डेय एवं अवनीश सिंह से 23.115 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 2 लाख 31 हजार 1 सौ 50 रूपये एवं ग्रे कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार कमाक UP-70-GJ-9152 किमती लगभग 6 लाख कुल मशरूका 831150 रुपए को केशकाल पुलिस ने किया बरामद ।

नाम आरोपी 01. मनीष पाण्डेय पिता बाबूलाल पाण्डेय जाति ब्राम्हण उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुर पाण्डेनपुरवा शारदा माई मंदिर के सामने पोस्ट चौखण्डी थाना पनवार तह० जवा जिला रीवा (मध्य प्रदेश)

02. अवनीश सिंह पिता स्व. सरदार सिंह जाति सिंगरोलिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चम्पतपुर प्राथमिक स्कूल के पिछे तह० करछना पोस्ट बगबना थाना घोरपुर जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

जिला कोंडागांव में पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय. अक्षय कुमार (भा०पु० से०) के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में केशकाल पुलिस के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 26.01.2024 को केशकाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक ग्रे कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक UP-70-GJ- 9152 में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर उड़िसा से रायपुर की ओर जगदलपुर केशकाल के रास्ते से जाने वाले है। कि सूचना पर कैम्प दादरगढ़ के सामने एन. एच. 30 पर नाके बंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतिजार किया मुखबीर के बताये अनुसार स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक UP-70-GJ-9152 में अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिकी करने हेतु अपने डिक्की के अंदर भरकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 04 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 23.115 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 2 लाख 31 हजार 1 सौ 50 रूपये एवं ग्रे कलर का स्वीफ्ट डिजायर कार कमाक UP-70-GJ-9152 कीमती लगभग 6 लाख कुल मसरूका 831150 ( आठ लाख इकतीस हजार एक सौ पचास) रुपए को बरामद कर दोनो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, सउनि हेमन्त कुमार देवांगन, प्र०आर. अजय बघेल, आर. जितेन्द्र माहला, शंभू मण्डावी, अमित मण्डावी, डीएसएफ. सूर्यप्रसाद मरकाम, गोपनीय सैनिक रवि तुस्तुरिया की अहम भूमिका रही।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor