भारी मतों के अंतर से जीते कांग्रेस के रामचरण शोरी
कोंडागांव – – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में विश्रामपुरी जनपद पंचायत क्षेत्र में भाजपा समर्थित अनीता नेताम एवं कांग्रेस समर्थित राम चरण शोरी के बीच मुकाबला था जहां रामचरण शोरी ने 4000 से अधिक मतों से भाजपा की अनीता नेताम को शिकस्त दी है। बड़ी अंतर से जीत के पश्चात रामचरण शोरी एवं कांग्रेस समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। रामचरण शोरी ने बताया कि जैसे ही भाजपा ने अनीता नेताम को प्रत्याशी के रूप में उतारा तो मेरी राह आसान हो गई भाजपा के पास उससे मजबूत प्रत्याशी भी नहीं था मैं अपनी जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त था इसलिए मैं अधिक प्रचार भी नहीं किया मेरी जीत आसानी से हो गई। जिला में सरकार किसकी बनेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो पार्टी वाले तय करेंगे हालांकि भाजपा एवं कांग्रेस दोनों की सीटें बराबर है।
