रविवार से नवरात्र शुरू होने जा रहा है। नवरात्रि को लेकर शहर से लेकर गांव तक जोर-शोर से लोग तैयारी में जुटे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक कर आपसी सहयोग से कहीं मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की जा रही है तो कहीं शीतला मंदिर में जोत जलाकर प्रतिदिन पूजा पाठ एवं जस गीत क आयोजन की तैयारी चल रही है। नवरात्रि को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बैठक का आयोजन होता है जिसमें ग्रामीणों से चंदा लेकर माता रानी का उत्सव मनाया जाएगा। ग्राम चिचाड़ी में भी ग्रामीणों ने नवरात्रि पर्व को लेकर बैठक की जिसमें हर घर से एक व्यक्ति सम्मिलित हुए जहां 9 दिन तक नवरात्रि पर्व को बड़े धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया। इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा स्वेच्छा से आर्थिक एवं श्रमदान किया जाएगा। ग्रामीण बड़ी संख्या में शीतला मंदिर में साफ सफाई के लिए जुटे जहां मंदिर के आसपास साफ सफाई तथा रंग रोगन किया गया ग्रामीण रमेश नेताम गजेंद्र नेताम ने बताया कि यहां नवरात्रि को लेकर प्रतिवर्ष ग्रामीणों की बैठक होती है तत्पश्चात सभी ग्रामीण 9 दिनों तक उत्सव में सम्मिलित होते हैं। अष्टमी के दिन हवन किया जाता है। ग्राम बांसकोट के सरपंच रमल नेताम ने बताया कि यहां भी शीतला मंदिर में ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम किया जाता है तथा श्रद्धालु भक्त घी एवं तेल का जोत जलाते हैं।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर रविवार के दिन से हो रही है। ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 21 मिनट से सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं, घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12:30 मिनट तक रहेगा।