November 26, 2024 12:14 pm

सोशल मीडिया :

अन्तराज्यीय शराब तस्करों पर अवैध रूप से अग्रेंजी शराब का परिवहन करते 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

अन्तराज्यीय शराब तस्करों पर
अवैध रूप से अग्रेंजी शराब का परिवहन करते 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से गोवा व्हीस्की कुल 52 कार्टुन में 2600 बोतल जिसकी अनुमानित कीमत 2,99,000 रूपये।
घटना में प्रयुक्त 02 नग कार व 01 स्कूटी को जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 10,60,000 रूपये।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा निर्देष प्राप्त हुआ है कि शहर में हो रहे अन्तराज्यीय शराब तस्करों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाय जिस संबंध में थाना कोण्डागांव सायबर टीम के द्वारा लगातार नजर बनाये हुए थे, इसी तारतम्य में दिनांक 07.11.2024 को अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि एक सफेद कलर का स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले कलर रेनाल्ट किंजर कार व काले कलर का ठ।स्म्छव् कार के आगे आगे चल रहा है जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है, जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के0डी0 पटेल के मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री सतीष भार्गव के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड हेतु नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी किया। संदिग्ध कार व स्कूटी को रोककर पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब तस्करी करना पाया गया।
वाहनों की तलाषी के दौरान बोलेनो कार में 26 पेटी कार्टून में शराब रखा हुआ तथा त्म्छ।न्स्ज् ज्ञप्ळम्त् कार में 26 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ हुआ तथा स्कूटी की डिक्की से 01 लाख रूपये नगद जप्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री हेतु रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसे कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जुमला 1527500 की सम्पत्ति व 06 नग विभिन्न कम्पनियां के मोबाईल फोन विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब0एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सउनि दिनेष पटेल, रामकृष्ण जैन, प्रआर अषोक मरकाम सायबर सेल से उनि अमिताभ खाण्डेकर, संजय वट्टी, सउनि0 दिनेष डहरिया प्रआर अजय बघेल, राजेष मनहर, रीतुराज, चंदन यादव, अजय देवांगन, बिरझूराम सोरी, संतोष कोडोपी का सराहनीय योगदान रहा।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor