November 13, 2024 6:12 am

सोशल मीडिया :

जिला सहकारी बैंक के सेक्यूरीटी गार्ड द्वारा दूसरे खाता धारक के एटीएम कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी  

जिला सहकारी बैंक के सेक्यूरीटी गार्ड द्वारा दूसरे खाता धारक के एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर पैसा को किया आहरण 

  आरोपी के द्वारा एटीएम कार्ड से फर्जी तरीके से 1,20,000 को किया गबन।

आरोपी के कब्जे से 03 नग एटीएम कार्ड, 02 नग मोटर सायकल, 01 नग मोबाइ्र्रल

कुल जुमजा किमती करीबन 1,58,000 को किया गया जप्त।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमति दयाबती नेताम पति जयलाल नेताम जाति गोंड़ उम्र 33 वर्ष निवासी रावसवाही बड़ेराजपुर थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव की रहने वाली है जिसका जिला सहकारी बैंक विश्रामपुरी शाखा में खाता से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से ए0टी0एम0 कार्ड के माध्यम से दिनांक 29.08.2024 से लेकर 04.09.2024 के मध्य कुल 1,20,000/-रूपये को निकालने से प्रार्थिया ने लिखित आवेदन थाना विश्रामपुरी में प्रस्तुत की है, जिस पर से अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 318(4) बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। जिला सहकारी बैंक शाखा विश्रामपुरी में दिनांक 27.08.2024 को प्रार्थिया के द्वारा नया ए0टी0एम0 कार्ड बैंक से जारी करवायी थी, बंद लिफाफा में ए0टी0एम0 कार्ड प्राप्त हुआ, दिनांक 05.09.2024 को उसके पति जयलाल नेताम के साथ लिफाफा को खोले तो ए0टी0एम0 कार्ड नम्बर, लिफाफा मे बी0आर0 कोड अलग अलग था जिस पर संदेह हुआ कि उसे गलत ए0टी0एम0 कार्ड मिला है तब उसने बैंक आकर खाता एन्ट्री करवाने पर उसे पता चला कि लगातार दिनांक 29.08.2024 को 20,000/-रूपये, 31.08.2024 को 20,000/-रूपये, 01.09.2024 को 20,000/- रूपये, 02.09.2024 को 20,000/-रूपये, 03.09.2024 को 20,000/-रूपये, 04.09.2024 को 20,000/-रूपये, कुल 1,20,000/-(एक लाख बीस हजार रूपये) को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया है। मामला एटीएम कार्ड से पैसा निकालने फ्राड करने गंभीर प्रकृति का अपराध होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) कोण्डागावं के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे के मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपी के पता तलाश हेतु थाना विश्रामपुरी एवं सायबर सेल की 02 टीम गठित की गई, आरोपी के पता तलाश दौरान सीसीटीव्ही फुटेज, सीडीआर, भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर संदेही कैलाश प्रधान पिता कन्हैया प्रधान उम्र 35 वर्ष साकिन गुहाबोरण्ड थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जिला सहकारी बैंक में सेक्यूरीटी गार्ड विश्रामपुरी में पदस्थ रहना एवं वही पर ग्राहक को प्रदाय किया जाने वाला एटीएम कार्ड जो बंद लिफाफा में रहता था जिसे फाड़ कर उस एटीएम कार्ड एवं पिन नम्बर को निकाल कर फ्राड करना बताया दिनांक 29.08.2024 से लेकर 04.09.2024 के मध्य में फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर 1,20,000 हजार रूपये प्रार्थिया के खाता से फ्रार्ड किया है एवं आरोपी के कब्जे से 02 अन्य एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है, जिसमें से करीब 60,000 रूपये निकालना बताया। जिसमे से 50,000 रूपये का होण्डा साईंन मोटर सायकल खरीदना बताया, तथा आरोपी के कब्जे से 18,000 नगद कैश व 03 एटीएम कार्ड, 01 नग वीवो मोबाईल किमती करीबन 10,000 एवं घटना में प्रयुक्त सीडी डिलक्स मोटर सायकल, किमती करीबन 30,000 रूपये, होण्डा साईंन मोटर सायकल किमती करीबन 1,00000 रूपये कुल जुमला-1,58,000 को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर दिनंाक 04.10.2024 के 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव, थाना प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वर नाग, सउनि. सुमंत भगत व थाना स्टाफ विश्रामपुरी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor