जगदलपुर/ कोंडागांव (राज शार्दुल)
जगदलपुर के तीन विधानसभा एवं कोंडागांव जिले के दोनों विधानसभा प्रत्याशी के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोंडागांव पहुंचे . उन्होंने यहां सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली मनानी है. पहली दिवाली त्योहार की, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर कमल सरकार जब बनेगी तब मनेगी और तीसरी दिवाली राम मंदिर का शुभारंभ होगा तब मनेगी।
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, आज मैं अपने दोनों प्रत्याशियों को जिताने आया हूं। मोदीजी ने देशभर के ट्राइबल के लिए कई सारे काम किए हैं. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिजली, शिक्षा पहुंचाया है. मोदी जी ने आदिवासी क्षेत्र में जो खनिज निकाली जाती है उस पैसे को आदिवासी के विकास के लिए 75 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। जिसमे पानी, बिजली, स्कूल जैसे सुविधाएं पहुंचाई है.
गृहमंत्री शाह ने कहा, बस्तर क्षेत्र घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था।भूपेश बाबू ने शराब बेचने की दुकान खोली. 2000 करोड़ का कोयला घोटाला किया. गाय के गोबर में 13 हजार करोड़ का घोटाला, महादेव एप जुआ में 500 करोड़ का घोटाला, नौकरी को लेकर छत्तीसगढ़ में युवा निर्वस्त्र होकर आपके राज्य में रैली निकालते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाओ जो घोटाले किए हैं उनको उल्टा लटकाकर कार्यवाही करने का काम भाजपा करेगी.
अमित शाह ने जगदलपुर में भी सभा को संबोधित किया आजादी के बाद एक आदिवासी परिवार के गरीब घर की बेटी को राष्ट्रपति बनाया. आदिवासी लोगों के लिए भाजपा ने कई सारे काम किए. भूपेश बघेल ने 50 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की बात कही, बिजली बिल आधा करने की बात कही थी, बिजली हाफ तो नहीं बिजली गुल कर दी. कांग्रेस ने एक काम किया है कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम बनने का काम किया है. हम जब सरकार में थे पीडीएस शुरू किया, चावल खरीदना शुरू किया, तेंदूपत्ता खरीदना शुरू किया. एनएमडीसी निजीकारण करने की बात कर रहे हैं, मैं इस मंच से कहकर जा रहा हूं कि कोई निजीकरण नहीं होगा. एनएमडीसी आदिवासी भाई का रहेगा.
मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी कई सौगातें
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसानों को सम्मान निधि दी, 24 लाख घरों में पीने का पानी पहुंचाया, 2 करोड़ गरीब छत्तीसगढ़वासियों को 5 लाख तक का पूरा स्वास्थ्य का खर्चा मोदी सरकार ने उठाया। 38 लाख घरों में शौचालय का निर्माण किया। उज्ज्वला गैस सिलेंडर दिया और 11 लाख लोगों को घर भी देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया। श्री शाह ने कहा कि जिन्होंने यहां एटीएम लगाकर छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा दिल्ली के दरबार में कांग्रेस कार्यालय में पहुंचाने का काम किया, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के भविष्य को पूरी तरह बर्बाद किया है, वह भूपेश बघेल को फिर से मौका दे सकते हैं क्या?
शाह के संबोधन के बाद ढोल नगाड़े और बाजे गाजे के साथ दोनों प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के बीच रैली की शक्ल में नगरवासियों से आशीर्वाद लेते पर्चा दाखिल करने पहुँचे ।
