भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे मोहन मरकाम संत नेताम ने भरा नामांकन- रैली मे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी रहे मौजूद
कोंडागांव – 2023 विधानसभा चुनाव क़े प्रथम चरण का चुनाव 07 नवंबर को होना है जिसकी नामांकन तिथि 20 अक्टूबर को अंतिम है। इसी तिथि को कोंडागांव विधानसभा क़े विधायक प्रत्याशी मोहन मरकाम और केशकाल विधानसभा क़े विधायक प्रत्याशी संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का की अगुआई मे कोंडागांव केशकाल दोनों विधानसभा क्षेत्र क़े समर्थको क़े साथ नामांकन भरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर जिले क़े तीनों सीट से कांग्रेस प्रत्याशीयों क़े नामांकन दाखिल कर कोंडागांव पहुंचे। जहाँ पर समय को देखते हुए हेलीपेड से सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंच कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से मोहन मरकाम केशकाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 से संतराम नेताम क़े नामांकन फॉर्म को जमा किया। ठीक उसके बाद सभा स्थल चौपाटी मैदान आदिवासी विश्राम भवन क़े पास सभा मे मौजूद समर्थकों क़े बीच पहुंच दंतेश्वरी मांई की जयकारा कराते हुए सम्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कोरोना काल क़े बावजूद छत्तीसगढ़ क़े विकास मे कोई कसर नहीं छोड़े हैँ। 5 साल की उपलब्धि के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं किसान के साथ सभी वर्ग के लिए सरकार ने काम किया है। कोंडागांव जिले क़े शासकीय अस्पताल मे लोग उड़ीसा राज्य से इलाज कराने आते हैँ। हमने अपनी संस्कृति को बचाने का काम किया भाजपा ने राम नाम जपना पराया माल अपना क़े तर्ज पर सिर्फ राम और गाय क़े नाम पर राजनीती किया है। हमारी सरकार ने 2 रुपए मे गोबर खरीदी करने क़े साथ साथ कोदो कूटकी रागी को भी खरीदने का काम किया है। भाजपा सिर्फ जाति धर्म क़े नाम पर तोड़ने का काम करती है आपसी भाई चारे मे फुट डालने का काम करती है। जो कहा सो किया हैँ। अब भी अपने वादों पर अडिग हैँ।अमित शाह पर वार करते कहा भाजपा गुंडागर्दी की बात करती पहले नक्सली क़े नाम से डराया अब अब ईडी क़े नाम से डरा रही है। सभा क़े पश्चात रैली की शक्ल मे दीपक बैज की अगुआई मे कार्यकर्ता व समर्थक जिला निर्वाचन कार्यलय की ओर गए।
