April 20, 2025 10:32 pm

सोशल मीडिया :

स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान रंगोली, मेंहदी, चित्रकला एवं पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं का किया गया सम्मान जिले के निर्वाचन सामान्य प्रेक्षकों सहित कलेक्टर-एसपी भी कार्यक्रम में हुए शामिल

कोण्डागांव- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बांधा तालाब में स्वीप गरबा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पार्क में किया गया। इस कार्यक्रम में गरबा के अलावा मतदान से संबंधी रंगोली, मेंहदी, चित्रकला एवं पोस्टर मेंकिंग का भी प्रतियोगिता रखा गया है। जिसमें जिले के लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बालाजी दिगम्बर मंजूले एवं श्री एसडी मांढरे सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी एवं एसपी वाय अक्षय कुमार भी उपस्थित रहे। जहां सभी ने प्रतियोगियों से मुलाकात कर उनको प्रोत्साहित किया। सामान्य प्रेक्षकों ने मेहंदी प्रतियोगियों की प्रतिभा देख कर उनकी फ़ोटो स्वयं ली।

*4000 दीपों के दीपोत्सव द्वारा दिया गया मतदान का संदेश*
इस कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने 4000 दीपों के दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से 07 नवम्बर 2023 को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। जहां स्थानीय लोगों ने भी दीप प्रज्जवलन में सहायता की। इसके साथ ही यहां आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में 107, पोस्टर निर्माण में 119, मेंहदी कार्यक्रम में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

*नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदान का दिया संदेश*

इस अवसर पर शासकीय गुंडाधुर कॉलेज की एनएसएस ईकाई एवं युवोदय कोंडानार चैंपस के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाताओं को जागृत करने के लिए एवं मतदान के महत्व को समझने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही स्टूडियो 27 एवं बरसाना रास गरबा के सहयोग से स्वीप गरबा का आयोजन किया गया जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने गरबा का आनंद लिया।

*जिले के निर्वाचन आइकॉन को किया गया सम्मानित*

इस अवसर पर जिले में निर्वाचन के लिए आइकॉन बनाए गए लोगों को सम्मानित भी किया गया। जिसके तहत स्वीप आइकॉन भूतपूर्व सैनिक सूरज यादव, महिला आइकॉन डॉ जयमती कश्यप, सीनियर सिटीजन आईकॉन ऋषभ कुमार जैन, तृतीय लिंग समुदाय की आइकॉन के रूप में संतोषी बाई का सम्मान किया गया।

जागरूकता हेतु गुब्बारे उड़ाये और लोगों को दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

इस कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षकों एवं कलेक्टर द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए तिरंगा गुब्बारों के साथ मतदान हेतु संदेश को स्वतंत्र आकाश में छोड़ गया ताकि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश प्राप्त हो। कार्यक्रम में सभी लोगों को प्रेषक द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचनों हेतु भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में जिले के युवाओं के साथ हर वर्ग के व्यक्ति शामिल हुए।

*प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार*

इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। जिसके तहत रंगोली प्रतियोगिता में अंजू बोस, रविशंकर मंडावी, रंजना नेताम, मेंहंदी प्रतियोगिता में दीपांजलि दीवान, हेमिता कोर्राम, माधुरी नेताम, चित्रकला प्रतियोगिता में तिलेश्वर भुआर्य, विजय मरकाम, प्रेमराज पोयाम को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित अधिकारी कर्मचारी, एनएसएस कार्यकर्ता, युवोदय स्वयंसेवक, भारत स्काउट एवं गॉइड के कैडेट एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *