(सच तक 24 न्यूज)-
रायपुर — मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है यह चुनाव भूपेश नहीं भ्रष्टाचार के विरुद्ध है. यह एक ताकतवर दो परिवार बनाम पाटन के गरीब अनुसूचित जाति जनजाति अति पिछड़ा वर्ग के अधिकार का चुनाव है. उक्त बातें अमित जोगी ने कहा है. बता दे कि आज अमित जोगी ने पाटन विधानसभा सीट से नामांकन भरा है. जहां पहले ही दो दिग्गज मैदान पर हैं. जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं उनके चाचा विजय बघेल उनको टक्कर देने के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान पर हैं. विजय बघेल कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद है बता दे कि वे पूर्व में भी भूपेश बघेल को विधानसभा सीट पर परास्त कर चुके हैं इसलिए यह सीट रोमांचक तो था ही किंतु अब अमित जोगी के द्वारा नामांकन भरे जाने से यह त्रिकोणीय एवं अति रोमांचक हो गया। नामांकन भरने के बाद ट्वीट करते हुए अमित जोगी ने कहा है कि उनके पास सुरक्षित सीट के विकल्प मौजूद थे वहीं वे दो सीटों से लड़कर भी खुद को सुरक्षित कर सकते थे किंतु उन्होंने अकेले पाटन सीट से ही लड़ने का निर्णय पाटन वासियों के कहने पर लिया है उन्होंने यह भी कहा है कि वह पिछले एक महीने में पाटन विधानसभा में तीन बड़ी सभाएं किए हैं साथ ही कहा मेरे आने के बाद पाटन में पहली बार चुनाव होगा अभी तक तो एक ही परिवार के चाचा भतीजा की सेटिंग होती आई है चुनाव तो अब होगा उन्होंने कहा कि पाटन में परिवर्तन तय है पाटनवासियों की जीत होगी.
आपको बता दें अमित जोगी के अलावा उनकी मां रेणु जोगी अपने पारंपरिक सीट कोटा से चुनाव लड़ रही हैं.वहीं उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने अकलतरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है.यानी एक बार फिर जोगी फैमिली चुनावी रण में विरोधियों के लिए चुनौती बनने का काम कर रहे हैं.
पाटन में कितने वोटर्स : पाटन विधानसभा की बात करें तो इस बार यहां वोटर्स की संख्या 2 लाख 16 हजार 661 है. जिसमें से 1 लाख 7 हजार 574 पुरुष और 1 लाख 9 हजार 86 महिला वोटर्स हैं.‡
