मतदान के लिए अब एक सप्ताह ही शेष रह गया है. प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए अब पूरी ताकत झोंक दी है. केशकाल विधानसभा में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों के जरिए धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया तथा अपने पक्ष में माहौल निर्मित करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. भाजपा की अब तक कोई बड़ी सभा नहीं हो पाई है. बता दें कि यहां विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम कांग्रेस के प्रत्याशी हैं एवं नीलकंठ टेकाम पूर्व आईएएस भाजपा से प्रत्याशी हैं. इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों की उपस्थिति भी है किंतु उनकी भूमिका नगण्य है. केशकाल विधानसभा में संतराम नेताम ने फरसगांव में एक बड़ी सभा का आयोजन कराया था जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे थे. राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफी धान की कीमत 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल, नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा मुफ्त जैसी बड़ी घोषणाएं कर दी हैं. वहीं कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी सभाएं करने के प्रयास में लगी है. इसी कड़ी में ग्राम गहरी में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ था जहां काफी संख्या में लोग पहुंचे. यहां बाबा ने कांग्रेस की घोषणा पत्र के बारे में बताया तथा बड़ी बात कह दी कि यदि धान का कीमत 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल नहीं होगा तो वह इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने संतराम नेताम को केशकाल का हीरा बताया. वहीं भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके सर्टिफिकेट पर ही सवाल उठा दिया.
भाजपा की ओर से अब तक कांग्रेस के कार्यक्रम के जवाब में कोई भी कार्यक्रम नहीं किया गया है. भाजपा प्रत्याशी एक और खुद के ऊपर गंभीर आरोप झेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने ही पार्टी के लोगों ने जो शुरुआत में ही उनका विरोध किया था अब भी वे सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे हैं जिसे लेकर भाजपा में चुनाव प्रचार जो पकड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.
