April 19, 2025 6:21 pm

सोशल मीडिया :

न गाय न भैंस धड़ल्ले से बेच रहा था दूध -अगर आप भी खरीद कर पीते हैं दूध तो सावधान

 

(सच तक 24 न्यूज़) न गए न भैंस फिर भी धड़ल्ले से बेच रहा था दूध जब लोगों को पता चला तो उस पर नजर रखा गया तब जाकर हुआ बड़ा खुलासा

मामला दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के जुनवानी क्षेत्र में स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी में सिंथेटिक दूध बनाने वाला संपत दास फ्लैट लेकर रह रहा था।वह और उसके साथी फ्लैट के अंदर ही बेकिंग सोडा, यूरिया और डिटर्जेंट की मदद से नकली दूध तैयार करते थे। बिना गाय, भैंस रखे इतना दूध कहां से आता है कुछ लोगों ने उसके ऊपर नजर रखा और फिर नकली दूध के साथ रंगे हाथ पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद नकली दूध बनाने वाले आरोपी संपत दास को सामान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि वे इस तरह का कारोबार कब से कर रहे हैं तथा यह कारोबार कहां-कहां चल रहा है कितने लोग संलिप्त है। खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दूध के सैंपल को जब्त किया है, अधिकारियों ने दूध की मौके पर ही जांच की तो उसमें डिटर्जेंट मिला हुआ पाया गया। फूड विभाग के अधिकारियों ने सैंपल को कंफरमेट्री जांच के लिए रायपुर भेजा है। आजकल त्यौहारी सीजन में नकली दूध एवं मिठाई का कारोबार जोरों पर चलता है लोग गाढ़ी कमाई के लिए नकली मिठाई एवं दूध बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं इसलिए दूध या मिठाई खरीदते हैं तो सावधानी से खरीदें

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *