स्मृति ईरानी ने स्वयं स्कूटी चला कर रैली निकाली इसके पहले कार्यकर्ता के घर में चाय बनाकर सबको पिलाया
सच तक 24 न्यूज # कोंडागांव
कोंडागांव -भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 5 नवम्बर रविवार को कोंडागांव जिले में दौरे पर हेलीकाप्टर से केशकाल पहुची । जहा भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्तओं ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद खुद स्कूटी चलाकर विशाल मोटर साइकिल रैली निकालकर हजारों लोगों के साथ रोड शो की । उनके साथ कई बाइको में हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे । यह रोड शो केशकाल , बहीगांव होते हुए फरसगांव पहुंची । बाइक रैली का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । फरसगांव पहुचने के बाद स्मृति ईरानी ने कोण्डागांव में एनसीसी मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। इस बाइक रैली में केशकाल विधानसभा के प्रत्यासी नीलकंठ टेकाम के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। इसके पश्चात कोंडागांव में भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी के पक्ष में प्रचार किया। यहां उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र के बारे में विस्तार से भाषण दिया। महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए, किसानों का धान का मूल्य 3100 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, किसानों का 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी आदि महत्वपूर्ण घोषणाओं के बारे में जानकारी दी।
