प्रचंड बहुमत से जीतेंगे केशकाल विधानसभा का चुनाव– यासीन मेमन
कोंडागांव # सच तक 24 न्यूज़
केशकाल विधानसभा में विकास के अनेक कार्य हुए हैं पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार में जो काम नहीं हुआ वह कार्य कांग्रेस शासन में हुआ है। कुछ लोग कहते हैं कि केशकाल विधानसभा में भाजपा एवं कांग्रेस में कड़ी टक्कर है यह सरासर गलत है यहां कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम तीसरी बार काफी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे उक्त बातें केशकाल के पार्षद एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव यासीन मेमन ने कही है। उन्होंने बताया कि केशकाल विधानसभा में संतराम नेताम ने लोकप्रिय एवं सक्रिय विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। युवाओं, बेरोजगारों एवं किसानों को उन्होंने अपने कार्यकाल में हर तरह का मदद किया है साथ ही वे शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़े। इसके अलावा उन्होंने केशकाल विधानसभा में प्रत्येक ग्रामीण से उनके सुख-दुख जानने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। युवा नेता यासीन ने बताया कि संत नेताम ने घर-घर चलो अभियान चला कर विधानसभा के प्रत्येक घर तक पहुंचने का जो प्रयास किया वह काफी सराहनीय क़दम रहा है जिसकी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में तारीफ हुई थी। तेज गर्मी हो या बारिश उन्होंने ठान लिया था कि हर घर में पहुंचकर लोगों से मिलकर उनका दुख सुख जानने का प्रयास किया जाएगा वह डायरी एवं कलम लेकर अपने सहयोगियों के साथ हर ग्रामीण के घर तक पहुंचने का प्रयास किये थे। इस अभियान में कई बार उन्हें आंगनवाड़ी, स्कूल भवन एवं खंडहर भवनों में रात गुजारना पड़ा था। इसी का परिणाम है कि जहां संतराम नेताम कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पहुंचते थे वहां काफी भी इकट्ठी होती थी। उन्होंने अपने निवास पर भी कई बार कार्यक्रम कराया था जिसमें विधानसभा स्तर के ग्रामीणों को बुलाकर उनका सम्मान किया यही कारण है कि इस विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से जीत हासिल होगी तथा वह काफी मतों के अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। कांग्रेस तीन दिसंबर को जश्न की तैयारी कर रही है
