April 19, 2025 3:42 am

सोशल मीडिया :

04 दिसंबर तक जिले में मनाया जायेगा नसबंदी पखवाड़ा नसबंदी पखवाड़ा हेतु सारथी रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

सच तक 24 न्यूज़ #

04 दिसंबर तक जिले में मनाया जायेगा नसबंदी पखवाड़ा
नसबंदी पखवाड़ा हेतु सारथी रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने हेतु नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन कोण्डागांव जिले में किया जा रहा है। इस बार पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवम्बर से 04 दिसंबर के बीच किया जा रहा है। पखवाड़ा का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सारथी रथ को तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह एवं जिला कार्यकम प्रबंधक डॉ0 भावना महलवार के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ सभी 05 विकासखण्डों केशकाल, कोण्डागांव, फरसगांव, माकड़ी एवं विश्रामपुरी में प्रचार-प्रसार करेगी। पुरुष नसबंदी (एनएसवीटी) के लिये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर के द्वारा ‘स्वस्थ्य मॉ, स्वस्थ्य बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा‘ का थीम प्राप्त हुआ है।
इस पखवाड़े को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल आफिसर, बीईटीओ, बीपीएम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सी.एच.ओ. को पखवाड़े के दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दे दी गयी है। इस पखवाड़े में अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही को ले के आने एवं पखवाड़े का प्रचार प्रसार कर एनएसवीटी कैंप का आयोजन अपने-अपने विकासखण्डों में करने का निर्देश दिया गया है। पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
जिला कार्यकम प्रबंधक के अनुसार महिलायें प्रारंभ से अपनी जिम्मेदारी निभाते आ रहे, अब पुरुषों को भी आगे आना चाहिए और परिवार नियोजन में सहयोग करना चाहिये। पुरूष नसबंदी हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा हितग्राही को 3000 रूपये एवं नसबंदी हेतु लाने वाले प्रेरक को प्रति प्रकरण 400 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *