April 19, 2025 3:47 am

सोशल मीडिया :

परिचित को बचाने गेंग रेप एवं छेडछाड की लिखाई झूठी रिपोर्ट। एक अपचारी बालक के द्वारा बलात्कार की घटना को दिया गया अंजाम।

परिचित को बचाने गेंग रेप एवं छेडछाड की लिखाई झूठी रिपोर्ट।

 

एक अपचारी बालक के द्वारा बलात्कार की घटना को दिया गया अंजाम।

 

 

जिला कोण्डागांव के थाना केशकाल में दिनांक 26.11.2023 को दो अलग अलग प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनकी नाबालिक पुत्रीयो के साथ दिनांक 25.11.2023 के सुबह करीबन 05.00 बजे अज्ञात नकाब पोश बाईक सवार व्यक्तियों के साथ बलात्तार एवं छेडछाड की घटना किया गया। प्रार्थियो के रिपोर्ट के आधार पर थाना केशकाल में अज्ञात व्यक्तियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी केशकाल के नेतृत्व में, केशकाल पुलिस एवं साइबर शाखा की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम के द्वारा प्रार्थिया पीडिता एवं अन्य गवाहो से घटना के संबंध में सघन्य पूछताछ करने एवं मोबाईल काल डिटेल, मोबाईल टाॅवर डम्प एनालेशिस, साइबर फाॅरेन्सिक एविडेन्स के आधार पर पाया गया कि पीडिता का एक नाबालिक लडके साथ प्रेम संबंध था घटना दिनांक को पीडिता अपने सहेली के साथ घटना स्थल पर घूमने गई थी। पीडिता का परिचित भी वही मिलने आया था इस दौरान उसने पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया पीडिता की सहेली घटना स्थल के कुछ दूरी पर खडी थी इसी दौरान केशकाल की ओर से आ रहे दो मोटर सायकल सवारो को देखकर पीडिता की सहेली दौडकर पुल के नीचे छिप गई। बाईक सवारो के वहां से गुजर जाने के बाद पीडिता की सहेली वापस आई। इस बात को सहेली के द्वारा पीडिता को बताया गया। पीडिता के द्वारा अपने परिचित को बचाने हेतु पीडिता एवं उसके सहेली के द्वारा अज्ञात नकाब पोशाक बाईक सवार व्यक्तियो के द्वारा उनके साथ छेडछाड एवं बलात्कार मनगढत एवं झूठी कहानी परिजनो को बताया गया। सम्पूर्ण विवेचना में पाया गया कि पीडिता के परिचित अपचारी बालक के द्वारा ही पीडिता के साथ दोस्ती का फायदा उठाकर उसके साथ घटना दिनांक को बलात्कार किया गया था। पीडिता के सहेली के साथ छेडछाड संबंधी कोई भी घटना घटित नही होना पाया गया। प्रार्थियो के द्वारा अज्ञात नकाब पोश व्यक्तियो के द्वारा बलात्कार एवं छेडछाड किये जाने की रिपोर्ट झूठी पाई गई। अपचारी बालक के विरूध्द विधि संगत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में केशकाल पुलिस एवं साइबर शाखा टीम का विशेष योगदान रहा है।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *