ग्राम पंचायत हरवेल में अटल चौक में मनाया गया सुशासन दिवस
कोंडागांव~ विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित अटल चौक पर आज दिनांक 25/12/2023 को पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस मनाया गया जिसमें सर्व प्रथम अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया और साथ में सभी ने शपथग्रहण किया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लछन्तीन नाग, सरपंच श्रीमती सनबती महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी, शिवलाल नेताम,सुकमन पटेल, बलराम मंडावी,सोमीराम मंडावी,आशोन शोरी, श्रीमती जनता नेताम, विजय पांडे, रामप्रसाद नाग, ईशवर नाग, सोनसाय नेताम और बड़ी संख्या में युवा प्रभाग के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे
