May 22, 2025 3:30 pm

सोशल मीडिया :

कलेक्टर ने किया स्टापडेम का अवलोकन

कोण्डागांव

 

कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज कोण्डागांव विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े कनेरा में वाटरशेड के तहत निर्मित स्टापडेम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने गांव के किसानों से चर्चा कर स्टापडेम से मिल रही सिंचाई सुविधा एवं उनके द्वारा लगाए जा रहे फसलों की जानकारी ली। ग्राम वासियों ने बताया कि पहले सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन चेक डेम बनने के बाद खेतों में सिंचाई की समस्या का समाधान हुआ है। इससे लगभग 30 एकड़ रकबे में सिंचाई की सुविधा मिल रही है। कलेक्टर ने उन्हें परंपरागत फसलों के अलावा नारियल सहित उद्यानिकी के फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इसके लिए शासकीय योजनाओं के माध्यम से ड्रीप एवं फेंसिंग की व्यवस्था गांववासियों को प्रदाय करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों को बीज उत्पादन का क्षेत्र बढ़ाने और जैविक खेती को अपनाने के लिए भी कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री अविनाश भोई और जनपद पंचायत कोण्डागांव की सीईओ सुश्री आकांक्षा नायक, गांव के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *