सुशासन तिहार 2025
ग्राम चिपावण्ड में समाधान शिविर, विधायक सुश्री लता उसेण्डी हुईं शामिल
शिविर में हितग्राहियों को 57 राशन कार्ड एवं 31 पेंशन स्वीकृति सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं का मिला लाभ
कोण्डागांव- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं के लाभ पहुँचाने हेतु समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत सोमवार को कोण्डागांव विकासखंड के ग्राम चिपावण्ड में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोंडागांव विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी सम्मिलित हुईं। विधायक सुश्री उसेंडी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और संवेदनशीलता के साथ समाधान हेतु गांव-गांव में समाधान शिविर आयोजित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय स्वयं कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाएं सशक्त हो रही हैं। जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी, तो परिवार, गांव, राज्य और देश भी मजबूत होगा। विधाायक सुश्री उसेंडी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई लखपति दीदी पहल की जानकारी देते हुए उपस्थित महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर लखपति दीदी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामवासियों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह भी किया।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा 23 हितग्राहियों को सब्जी बीज और जैविक खाद, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को मछली जाल, खाद्य विभाग द्वारा 57 हितग्राहियों को राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 10 कृषकों को धानबीज, समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत 31 सामाजिक सहायता पेंशन की स्वीकृति तथा शिविर में 29 आधार पंजीयन एवं आधार सुधार कार्य किया गया तथा पोस्ट आफिस के माध्यम से पांच वर्ष तक के 02 बच्चों को आधार पंजीयन किया गया है।कई अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिला।
इस अवसर पर विधायक सुश्री उसेण्डी ने ग्राम पंचायत चिपावण्ड के डोगरीपाल आयतु घर से कगनू घर तक नाली निर्माण स्वीकृत राशि 6.00 लाख का भुमिपूजन एवं ग्राम पंचायत चिपावण्ड में बासु घर से कैलाश घर तक 200 मी. सी.सी. सड़क स्वीकृत राशि 6.00 लाख का लोकार्पण गया गया। कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम चिपावण्ड में आयोजित समाधान शिविर में चिपावण्ड, मुलमुला, धनपुर, लेमड़ी, खड़का, फुकागिरोला, बड़ेसिलाटी, सिंगनपुर, भीरागांव-अ, भोगाड़ी, मालगांव, कुम्हारी, निलजी, उमरगांव-ब, कुलझर, बफना और नेवता गांव के ग्रामीण शामिल होकर विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए और शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हुए।
जल संरक्षण की दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम में विधायक सुश्री लता उसेंडी ने समाधान शिविर में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण और संचयन की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी को जल संरक्षण की संकल्प दिलाते हुए जल की अपव्यय रोकने और अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाने की अपील की।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री नंद कुमार राठौर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री टोमेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एसडीएम कोण्डागांव श्री अजय उरांव, जनपद सदस्य श्री जयराम मरकाम, श्री जेठूराम पोयाम, श्रीमती लालमती तथा सरपंच ग्राम पंचायत चिपावण्ड सुश्री सुरज नेताम, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री आकांक्षा नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न गांवों के सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
