5 मई को ग्राम खालेमुरवेण्ड से होगा समाधान शिविर का शुभारंभ
कोण्डागांव – सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीणजनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तीसरे चरण में राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर का शुभारंभ 5 मई को केशकाल विकासखंड के ग्राम खालेमुरवेण्ड से होगा, जो 30 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें सभी विकासखण्डों में तिथिवार शिविरों में आमजनों की समस्याओं के आवेदन लेने के साथ निराकरण भी किया जाएगा। जारी कार्यक्रम अनुसार 05 मई 2025 को विकासखण्ड केशकाल के ग्राम खालेमुरवेण्ड के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में तथा विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 07 मई को फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम देवगांव के हायर सेकेण्डरी स्कूल में, 09 मई को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मसोरा में और केशकाल विकासखण्ड के ग्राम धनोरा के प्राथमिक शाला स्कूल मैदान में, 10 मई को माकड़ी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम काटागांव में और बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़बत्तर के हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में एवं फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम कोनगुड़ में, 12 मई को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम चिपावण्ड में, 13 मई को केशकाल विकासखण्ड के ग्राम बटराली प्राथमिक शाला स्कूल मैदान में, कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम किबईबालेंगा में एवं फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम बड़ेडोंगर बाजार स्थल में, 14 मई को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम बडे़कनेरा, 15 मई को माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम रांधना में, 16 मई को कोण्डागांव विकासखण्ड के दहीकोंगा में, फरसगांव विकासखण्ड के बाजार स्थल चिंगनार में, माकड़ी विकासखण्ड में अमरावती में, केशकाल विकासखण्ड के ग्राम तोड़ासी प्राथमिक शाला स्कूल मैदान में और बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पेण्ड्रावन में पंचायत भवन के पास, 19 मई को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम बम्हनी और केशकाल विकासखण्ड के ग्राम अड़ेगा हाई स्कूल मैदान में, 20 मई को माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम माकड़ी में और फरसगांव विकासखण्ड के लंजोड़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल में, 21 मई को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम बयानार में, 22 मई को माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम हीरापुर में, 23 मई को कोण्डागांव विकासखण्ड के मर्दापाल में, फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम जुगानीकलार और केशकाल विकासखण्ड के बहीगांव माध्यमिक शाला स्कूल मैदान में, 24 मई को बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत मारंगपुरी के हाई स्कूल परिसर में, 26 मई को कोण्डागांव विकासखण्ड के नवागांव में, माकड़ी विकासखण्ड के शामपुर, केशकाल विकासखण्ड के गुलबापारा पंचायत भवन के पास, 27 मई को फरसगांव विकासखण्ड के माध्यमिक शाला पतोड़ा में, 29 मई को केशकाल विकासखण्ड के अरण्डी पंचायत भवन के पास में, 30 मई को फरसगांव के हायर सेकेण्डरी स्कूल बोरगांव में, बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत भवन परिसर बीरापारा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
