पूर्व विधयक कृष्ण कुमार ध्रुव की शिकायत पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आदेश पर शुरू हुई जांच
उच्च स्तरीय जांच से छटपटा रहे कसूरवार
केशकाल विधानसभा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव द्वारा भारत सरकार के वित्त मंत्री को प्रेषित शिकायत पत्र पर जांच कार्रवाई जारी है । 14 जून को पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव का अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय में जानकारी लेते कथन बयान दर्ज किया गया ।
मामले में संलिप्त लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि इतने उच्च स्तर पर भी कोई पत्र भेज सकता है और उस पर कार्यवाही हो सकती है यूं तो कोंडागांव जिले में घपले घोटाले की अनेक शिकायतें मिलती रही है पर कभी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई चूंकि इस बार केन्द्रीय मंत्री से जांच का आदेश जारी हुआ है तो कार्यवाही की उम्मीद बंधी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव के द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री सहित छत्तीसगढ़ राज्य वित्त मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों को जनहित एवं क्षेत्र विकास के लिए स्वीकृत धन राशि में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार करते कर धनशोधन कर अपपवंचन होने की आशंका व्यक्त करते लिखीत शिकायत भेजा गया था ।
वित्त वर्ष 2020-21से 2023-24 के बीच कुछ बैंक खातों में बैंकिंग नियम का उल्लघंन करते हुए बहुत अत्यधिक धनराशि का लेन देन हुआ था तथा संदिग्ध खातों में धनराशि हस्तांतरण किया गया था । शिकायत में कुछ खाता नम्बर की जानकारी दिया गया था जिसमें बहुत कम समय में बहुत अधिक धनराशि का लेन देन हुआ था ।
पुलिस द्वारा आरंभ जांच में अगर खाते में आने वाले धनराशि और खाते से हस्तांतरित किए गये धनराशि के संबध मे जानकारी संकलित किए जाने से सरकारी धनराशि से गबन घोटाला का हैरतअंगेज मामला के उजागर होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है ।