परिवार के लोगों के द्वारा की गई सावित्री की हत्या
देवर एवं सास की रही भूमिका
सच तक24 न्यूज
कोंडागांव- घटना दिनांक 3-9 -2024 को रात्रि करीबन 9 बजे का है की मृतका सावित्री यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ठेंगापारा सलना जो अपने घर में अकेली थी इसी समय अलग घर में रहने वाली मृतका के देवर बलराम यादव एवं उसकी सास रुक्मणी यादव आए और पुरानी बात जिसमें सावित्री के द्वारा आए दिन शराब पीकर घर के चावल को बेचकर शराब पीना किसी का सामान उठा कर ले जाना चोरी करना जैसे कई शिकायत गांव में थी। उक्त संबंध में ग्राम स्तर पर बैठक हुआ था जिसमें गांव वालों को मुआवजा राशि को ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा ही भरपाई किया जाता था। पिछले रक्षाबंधन की बात है की मृत्तिका सावित्री के द्वारा अपनी सास श्रीमती रुक्मणी यादव को शराब के नशे में सिर में मारी थी सर में गहरा चोट लगा था हमेशा शराब पीकर ससुराल पक्ष के लोगों को वाद-विवाद भी करती थी इसी रंजिश को लेकर आरोपी बलराम यादव ने अपनी मां रुक्मणी यादव के साथ मिलकर पहले हाथ से गला घोट कर हत्या करने का प्रयास किया मृतका की मृत्यु नहीं होने की संभावना पर पुनः आरोपी बलराम के द्वारा बैल बांधने की रस्सी गेंरवा से गला को घोंट कर अपनी मां के साथ मृत्यु करने के पश्चात घर अंदर से शव को उठाकर बाड़ी में करंजी झाड़ के पास ले जाकर फांसी का स्वरूप देने का प्रयास किया गया। आरोपी गणों के द्वारा पेड़ काफी बड़ा होने एवं मृत शरीर का वजन अधिक होने से वह सफल नहीं हो पाए बाद में पुनः लाश को लाकर बरामदे में सुला दिया गया एवं घटना में प्रयुक्त किए गए रस्सी को छिपाने के उद्देश्य से घर के ऊपर छानी में फेंकना बलराम के द्वारा बताया गया दोनों आरोपियों को थाना विश्रामपुरी पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर ही हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई जिसमें हत्या का जुर्म करना आरोपियों के द्वारा स्वीकार किया गया