*कलेक्टर ने मतदान केंद्रों व्यवस्था सुनिश्चित करने सेक्टर अधिकारियों को दिए निर्देश*
*मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, दिव्यांगों हेतु रैंप जैसी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने दिए निर्देश*
*कोण्डागांव, 03 अक्टूबर 2023/* मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले के सभी निर्वाचन संबंधित अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों हेतु बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कलेक्टर ने मतदान केंद्रों को सुविधायुक्त बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, स्वच्छता, दिव्यांगों हेतु रैंप,पहुंच मार्ग एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचनों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को मतदान केंद्रों का जायजा लेने एवं लोगों को अपने क्षेत्रों में मतदान हेतु प्रेरित करने तथा मतदान के संबंध में जानकारी लोगों को पहुंचाने के लिए कहा। इसके लिए ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम मशीन का वोटिंग मशीन संचालन एवं इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी देते हुए मतदान प्रक्रिया का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, उप निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के समस्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।
