April 19, 2025 3:48 am

सोशल मीडिया :

कांग्रेस के लिए आंधी बनकर आए थे मोदी — बस्तर संभाग में कांग्रेस का होगा सफाया- निर्देश दीवान

जगदलपुर ——जगदलपुर में मंगलवार 3 अक्टूबर को लालबाग मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में शामिल हुए अपार जनसमूह से भाजपा के छोटे -बड़े कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
कार्यक्रम की सफलता पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्देश दिवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बस्तर में नरेंद्र मोदी जी कांग्रेस के लिए आंधी बनकर आये थे आंधी और तूफान को कोई रोक नहीं सकता किंतु कांग्रेस की कुंठित मानसिकता यह थी कि वह बस्तर बंद कर कर मोदी के कार्यक्रम को रोक लेंगे कांग्रेस कु इसी मानसिकता के चलते अपार जनसमूह जुट गया जितना उम्मीद था कांग्रेस ने उसे और अधिक बढ़ा दिया। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका झटका पड़ने वाला है। भाजपा बस्तर ही नही पूरे छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

मोदी जी के आमसभा के दिन कांग्रेस के द्वारा बस्तर बंद का भी आह्वान किया गया था जिस पर निर्देश दिवान ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रम को सफल बनाने में सदैव कांग्रेस का योगदान रहता है और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के सलाहकार भी निश्चित ही मोदी जी का प्रशंसक होगा। कांग्रेस के बंद के चलते व्यापारी, मजदूर वर्ग भी भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अपने वैश्विक नेता को देखा सुना। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने मोदी जी के कार्यक्रम में भीड़ को रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाया परंतु उनका कोई षड्यंत्र काम नहीं आया और लालबाग जगदलपुर में दो लाख से अधिक की भीड़ जमा हो गयी।

श्री दीवान ने नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप पर आरोप लगाया है कि बस्तर में नवाखाई तिहार हुये दो सप्ताह से अधिक हो गये तब विधायक जी को नवाखाई मिलन का याद नहीं आया और जानबूझकर तीन अक्टूबर को नवाखाई मिलन का कार्यक्रम रखा गया ताकि क्षेत्र की जनता मोदी जी को सुनने न आ सके, यहां तक महिलाओं को साड़ी तक का लालच देकर बुलाने की कुटनीति रचने का प्रयास किया गया। परंतु बस्तर की जनता अब कांग्रेस के छलावा को जान चुकी है और अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है।विधायक चंदन कश्यप ने पांच साल में कोई काम नहीं किया है अब साड़ी कपड़ा बाटकर वोट हासिल करना चाह रहे हैं लेकिन जनता इनके साड़ी के लालच में इनके भ्रष्टाचार, कुशासन और धोखा को और बर्दाश्त करने वाले नहीं है।

कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू

निर्देश दिवान ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से साबित हो गया कि अब कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है, चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के कुकर्म के लिए उसका मुंह तोड़ जवाब देगी और भाजपा को पूरे बस्तर संभाग में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *