कोंडागांव -( सचतक24न्यूज)—भारत निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के तारीखों की सोमवार को घोषणा कर दी है। राजस्थान में 23 नवम्बर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 व 17 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और 03 दिसम्बर को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक पांच राज्यों में कुल मतदाता 16.1 करोड मतदाता है , जिसमे पुरुष मतदाता 8 करोड़ व महिला मतदाता 7 करोड से अधिक है,पांच राज्यों में कुछ 679 विधानसभा सीटों में पहली बार 60 लाख नए मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे, 23 लाख से ज्यादा नए महिला वोटर हैं और पांच राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ, 17000 से ज्यादा मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे हैं।आयोग के आदेश में आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को तीन बार विज्ञापन देना होगा, विज्ञापन में अपने आपराधिक इतिहास की जानकारी भी देनी होगी। वही पार्टी को दागी कैंडिडेट्स को टिकट देने का कारण बताना होगा वही पांच राज्यों में 940 चेक पोस्ट होंगे।