कोण्डागांव / केशकाल (सच तक 24 न्यूज़)// राज शार्दुल//– केशकाल विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में काफी गहमागहमी का माहौल दिखाई दे रहा है। बता दें कि यहां चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही कांग्रेस एवं भाजपा के संभावित प्रत्याशी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। वहीं जैसे ही चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ तो दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए। भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी की जिसमें उन्होंने केशकाल विधानसभा से पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम जो की क्षेत्र में कलेक्टर रह चुके हैं उनको अपना उम्मीदवार घोषित किया। हालांकि वह पहले से ही जनसमपर्क में जुट गए थे। पार्टी के ही कुछ पदाधिकारी उनके विरोध में लगे हुए थे जिसके चलते वह खुलकर प्रचार नहीं कर पा रहे थे किंतु अब जबकि दूसरी सूची में उनके नाम का ऐलान हो चुका है तो उन्हें चुनाव प्रचार में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। बहरहाल वे गांव-गांव में दौरा करके ग्रामीणों को अपने पक्ष में करने में काफी हद तक सफल हो पा रहे हैं। बता दें कि कलेक्टर रहकर उन्होंने सुदूर अंचल के गांव तक का दौरा किया था इसलिए उन्हें क्षेत्र को समझने में देर नहीं लगेगी। लोगों को पूर्व कलेक्टर होने के नाते नीलकंठ टेकाम के प्रति जिज्ञासा है यही कारण है कि वह जहां भी पहुंचते हैं लोग स्वस्फूर्त उनसे मिलने पहुंच जाते हैं। पूर्व कलेक्टर होने के चलते उनका एक अलग प्रभाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने मंगलवार को ग्राम पंचायत चिचाड़ी में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की तो वहां सरपंच सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्रित होकर उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही इसके पूर्व नीलकंठ टेकाम ग्राम मारंगपुरी में पहुंचे थे। वहां भी बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे। जब काफी संख्या में ग्रामीण स्वस्फूर्त उनसे मिलने पहुंच रहे हैं तो उनका उत्साह भी बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि एक दो बड़ी सभाएं करने के पश्चात अपने पक्ष में माहौल निर्मित करने में उन्हें व्यापक सफलता मिल पाएगी।