कोण्डागांव, 11 अक्टूबर (सच तक 24 न्यूज) सोमवार को उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के निर्देशन में फरसगाँव में पूर्णिमा घोष की गाय का सिजेरियन ऑपरेशन कर जीवित नर बछड़ा निकाला गया। गाय दो दिनों से प्रसव पीड़ा में थी पर बछड़ा जनने में दिक्कत आ रही थी एवं गर्भाशय की ग्रीवा भी बाहर आ चुकी थी जिसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी डीपी साहू द्वारा पशु चिकित्सालय कोण्डागांव को दी गई। सूचना उपरांत पशु चिकित्सासहायक शल्यज्ञ डॉ ढालेशवरी द्वारा गाय का स्वास्थ्य एवं गर्भस्थ बछड़े की स्थिति जांच कर तत्काल सिजेरियन करने का निर्णय लिया गया एवं पशुपालक की सहमति उपरांत सिजेरियन ऑपरेशन कर जीवित बछड़ा निकाला गया।
इस सर्जरी में पशु चिकित्सासहायक शल्यज्ञ डॉ प्रियंका ठाकुर, चलित पशु चिकित्सा इकाई के खेमराज साहू, तोमेष पांडे, गणेश नाथ योगी का भी सहयोग रहा। डॉ ढालेशवरी ने बताया गया कि गाय में बच्चा फंसना एक आपातकालीन स्थिति होती है जिससे गाय और बछड़ा दोनों की मृत्यु हो सकती है अतः पशुपालकों से अनुरोध है कि ऐसी स्थिति में तत्काल पास के पशु चिकित्सालय को सूचित करे जिससे समय रहते ही गाय और बछड़े दोनों की जान बचाई जा सके।