- (सच तक 24 न्यूज़ छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे कांकेर जिले में जनसभा करेंगे.
पीएम मोदी नवंबर महीने में 15 दिनों के भीतर तीन बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। वे दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर रह सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी विश्रामपुर और सूरजपुर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसके साथ ही वो 14 नवंबर को रायपुर में रोड शो भी कर सकते हैं। दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा कांकेर में होने वाली है, जिसकी तैयारी के लिए भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नवीन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा कांकेर में होनी है, जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं मे जोश भरेंगे इस सभा में कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, सिहावा, डौंडीलोहारा, धमतरी, बालोद और गुंदरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
