डीएवी एम एम पीएस विश्रामपुरी का कलस्टर लेवल स्पोर्ट्स में बस्तर एवं किरंदुल में दिखाया दमखम
कोंडागांव # सच तक 24
बड़े राजपुर विश्रामपुरी क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी के छात्रों ने डीएवी के क्लस्टर स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे बस्तर संभाग में अपना परचम लहराया है
स्पोर्ट्स टीचर लिकेश साहू के निर्देशन में बालिका वर्ग 17वर्ष आयु में खो_ खो में प्रथम स्थान ,बालक वर्ग 17वर्ष आयु खो _खो में प्रथम स्थान ,बालक वर्ग कबड्डी19वर्ष आयु में प्रथम स्थान के साथ समूह गेम में प्रथम स्थान आकर परचम लहराया है साथ ही छात्र-छात्राओं ने एथलीट में भी अपना हुनर का प्रदर्शन किया है बालिका वर्ग में 1500 मीटर एवं 800 मीटर रेस में कुमारी दीपिका सोरी प्रथम स्थान , 400 मीटर रेस कुमारी भूमिका नेताम प्रथम स्थान एवं लंबी कूद में द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान दीपेश मरकाम रहे। एवं 1500 मीटर रेस में तृतीय स्थान पर नरेंद्र कुमार पटेल रहे। इस तरह से डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी के छात्र-छात्राओं ने बस्तर संभाग में क्लस्टर स्तरीय स्पोर्ट्स में अपना परचम लहराया और डीएवी विश्रामपुरी का मान बढ़ाया है उनके इस सफलता के लिए संस्था के प्राचार्य श्रीमान पीके पटनायक सर ने शुभकामनाएं प्रेषित की है उन्होंने शिक्षा के साथ खेल के महत्व को प्रकाशित किया एवं संस्था के शिक्षक गण श्री प्रेमलाल साहू एवं अन्य शिक्षक साथियों के द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है साथ ही पलकगणों ने भी विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। आगे जोनल स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता एवम् नेशनल स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए सभी ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
