प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। जिस प्रकार से कीचड़ में कमल व कांटों के बीच गुलाब अपनी सुंदरता एवं सुगंध फैलाता है उसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र से भी प्रतिभाओं ने कठिन परिश्रम के बल पर लक्ष्य हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। यही विद्यार्थी कल के भविष्य हैं।
कोडागांव जिले के बड़े राजपुर विश्रामपुरी क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जोनल स्टेट लेवल में अपना प्रदर्शन करते हुए खो खो कबड्डी में परचम लहराया है जिसमें बालिका वर्ग 17 वर्ष आयु में खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल खेलने के लिए अपना स्थान पक्का कर लिए एवं बालक वर्ग कबड्डी अंदर-19 में द्वीतीय स्थान प्राप्त किए। एथलीट्स में दो 1500 मीटर एवं 800 मीटर रेस में कुमारी दीपिका सोरी तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना प्रतिभा का प्रर्दशन किया । स्पोर्ट्स टीचर लीकेश साहू एवम विकास साहू सर, पूर्णिमा साहू मैम के सानिध्य में सभी छात्र छात्राओं ने कोरबा में अपने खेल का बेहतर प्रर्दशन किया। अब 4जनवरी को हरियाणा गुड़गांव में नेशनल खोखो खेलने छात्राएं जाएंगी। छात्राओं के जीत पर संस्था के प्राचार्य श्रीमान पीके पटनायक जी एवम मेनेजर श्री एके बोस सर ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। डीएवी स्कूल के शिक्षक पीएल साहू ,साथी शिक्षकगण एवं पालकगण ने भी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। यह विश्रामपुरी क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।