November 26, 2024 3:00 pm

सोशल मीडिया :

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केशकाल मे वार्षिक उत्सव का आयोजन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केशकाल मे वार्षिक उत्सव का आयोजन

 

केसकाल– शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केशकाल मे वार्षिक उत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि रोशन जमीर नगर पंचायत अध्यक्ष केशकाल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष कानमल जैन ने की। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर पार्षद गण अनिल उसेंडी, श्रीमती गीता ध्रुव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनसुख लाल भूरट व लोकेश गायकवाड़ जिलाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ ,बलराम हिड़को व राकेश उपाध्याय रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियो का स्वागत अभिनन्दन के बाद उदबोधन की कडी मे सर्व प्रथम कान मल जैन ने कहा कि इस महाविद्यालय मे आज वार्षिक सम्मेलन आयोजित कर बच्चो मे पढाई के साथ साथ वार्षिक सम्मेलन मे खेल, साहित्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो मे विशेष उत्साह वर्धन किया है। जिलाध्यक्ष राजपत्रित पत्रित संघ लोकेश गायकवाड़ ने कहा कि महाविद्यालय हो या विद्यालय मे प्रतिभाओ की कमी नही है ..जरूरत है, तो उन्हे मंच प्रदान करने की जो आज इस महाविद्यालय के प्राचार्य व स्टाफ ने की है ..यह आयोजन एक दूसरे बच्चो को प्रेरणा देता है.. और बच्चे नित नये सीख लेकर आगे बढते है.. इस बेहतर आयोजन के लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशन जमीर खान ने कहा –कि 30 वर्षो पूर्व इस संस्था को अपने इलाके मे स्थापित करने का श्रेय मनसुख लाल भूरट को जाता है, और इस संस्था के निर्माण मे पहली ईट जिन्होने लगायी है, वे आदरणीय कान मल जैन जी भी आज मेरे साथ इस कार्यक्रम मे उपस्थित है।यह भी एक उपलब्धी है। बच्चो पहले हमारे पास हाईस्कूल या हायर सेकंडरी के बाद कोई आप्शन नही रहता था.. हम फिर कालेज मे तीन साल पढा करते थे.. तब कही किसी नौकरी के योग्य होते थे ..तब भी केवल 10 प्रतिशत लोगो को ही नौकरी मिल पाती थी । परन्तु आज आप सभी लोग हाईस्कूल या हायर सेकंडरी के बाद ही रोजगार संबधी पाठ्यक्रम मे भाग लेकर अपना रोजगार कर सकते है। आज आप सबने इतना बढिया कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शको का स्वस्थ मनोरंजन भी किया है..जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है आप इस कार्यक्रम के बाद पूरी तरह पढाई से जुट जाए और अच्छा अंक अर्जित कर अपने साथ अपने माता पिता का भी नाम रोशन करे। विद्यालय के प्राचार्य वर्मा जी काफी सुलझे हुए और अनुभवी है ..उन्हे भी पूरे स्टाफ के साथ बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद।कार्यक्रम के मध्य मे सफल विद्यार्थीगणो को मंडल व नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथिजनो के कर कमलो से सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन, प्रशिक्षण अधिकारी, एस पी उपाध्याय व व्ही पी साहू द्वारा किया गया।
श्री वाय के वर्मा (प्राचार्य), प्रशिक्षण अधिकारी क्रमश डी आर देवांगन, डी मडावी , जे पी राठौर श्री रूपेश मेहता बी के घृतलाहरे,श्रीमति सी जी वर्गीस , सोनू नायक , सी के उइके,एस के प्रजापति डी के थवाईत , एम एल मार्कण्डेय (सह ग्रे 2), हेमंत लहरी (सह ग्रे 3),गिरधारी लाल ठाकुर (भृत्य), मनोज , शंकर पोर्ते बीरन कुमार एवन कुमार साहू (अध्यक्ष संस्था प्रशिक्षणार्थी संगठन) का इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान रहा।

sachtak24
Author: sachtak24

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

  • Ias coaching and UPSC coaching

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

Chief Editor